सोमवार, 13 सितंबर 2010

एक चिट्ठी जो कल मिली

जितनी भी कॉल आती हैं यू. एस. से उनमें कम से कम नब्बे प्रतिशत कॉल स्त्रियों की होती हैं .
लगता है कि उत्तरी अमेरिका में पुरुषों की संख्या में तेज़ी से गिरावट आ रही है और ये समस्या मेरे लिए किसी भी 'माओवादी' , 'जैसिका मर्डर मिस्ट्री ' , 'ग्लोबल वार्मिंग' , 'महंगाई', 'पाकिस्तान' , 'लुप्त होती संस्कृत और संस्कृति' से ज़्यादा मायने रखती है, और इसके लिए (मतलब इस समस्या से अमेरिका को निजात दिलाने के लिए) अपना योगदान करना चाहता हूँ, कुछ भी जो भी मुझसे बन पड़े. ठीक एक पुरुष के बराबर योगदान.
(उपर्युक्त कथन कल देखी गयी डॉक्युमेंट्री 'एन इनकनविनियेंट ट्रुथ' से प्रेरित नहीं है. )


ठीक इसी तरह जब यू. के. के कॉल सेंटर में था तो ऐसा लगता था कि सब जवान गायब हो गए हैं, साले सब बूढ़े ही कॉल करते थे. (ठरकी, चाटू...)
मैं ये ही मानता आया था कि यू. के. और उत्तरी अमेरिका में भी रूस की तरह क्रांति हुई होगी जिसमें सारे युवा, पुरुष और युवा-पुरुष मारे जा चुके होंगे.
बाद में पता चली कि इंग्लॅण्ड में वहाँ की सरकार ने लोगों को बूढ़े होने के लिए इतनी ढेर सारी सुविधाएं दी हुई है, जितनी यहाँ, मेरे देश में, मरने के लिए. तो वहाँ लोग बूढ़ा होना उतना ही पसंद करते हैं जितना भारत में मरना .


उन आंग्ल-कन्याओं के लिए आम बात होती होगी 'हनी' , 'लव' , 'स्वीट हार्ट' से बात शुरू करना और 'ओह ! यू आर माय डार्लिंग', 'कम फॉर डिनर' पे बात ख़त्म करना , पर मुझ जैसे 'आम-काम-कुंठित-भारतीय' का तो....
BTW: तो उनके लिए क्या क्या आम बात होती होगी? या ये आम बातें किस हद तक जा सकती हैं?
मुझे याद है, सबसे पहली वाली 'पहली तारीख' को तो मेनेजर से पूछ भी बैठा था...
"अरे वाह ! सैलरी भी मिलेगी?"



पर सच बताऊँ...
आजकल मेरी इस ड्रीम कंट्री की ही एक कॉल ने परेशान कर रखा है.
नाम ? दीप्ती.(हाँ हाँ इडियट... इंडियन !!)
एक तो बिच (मायने डाइल्युट हुए ? असल  में गुलज़ार सा'ब  ने कहा था "अंग्रेजी में अश्लीलता के मायने डाइल्युट हो जाते हैं." या ऐसा कुछ. ) रोज़ कॉल कर के दो दो घंटे पकाती है और उसपर कुछ खरीदती नहीं ( क्रोसीन वो भी नीट ओल्ड मोंक चढ़ी ).


मेरी सीट के बगल में बैठने वाली...
नाम ?
(रुको ! रुको !! शर्माने लजाने वाला मुखोटा कहाँ गया?)
आँचल.
कट ! फ़िर से....
हाँ तो आँचल, जो मेरे बगल में, (जाहिर है बगल की सीट में) बैठती है और संयोग से शादी भी करने वाली है.
संयोग उसके होने वाले पति का नाम है. (आप लोग भी ना !!) मेरी तो बस प्रेयसी है वो.
कट !! फ़िर से....
हाँ तो आँचल को भी शक होने लग गया कि मेरे और इस बिच के बीच
कट !!! फ़िर से...
हाँ तो आँचल को भी शक होने लग गया कि मेरे और दीप्ती के बीच 'कुछ' चल रहा है.
मैं 'कुछ' शब्द भी शिष्टाचार (शिष्टाचार... और मैं ? वैरी फनी !) और इस शब्द के प्रचलन के मारे उपयोग कर रहा हूँ. नहीं तो आँचल को तो मुझपे श़क....
नहीं नहीं श़क नहीं वो तो कुछ से ज़्यादा कुछ होने पे यकीन करती है. उसने कहा भी था मैं तुमपे पूरा यकीन करती हूँ.
कट !!!! फ़ाइनल टेक:
आँचल को पूरा यकीन है की मेरे और दीप्ती के बीच ' बहुत कुछ' हो चुका है.
"अरे बेवकूफ" (नहीं आपसे नहीं आँचल से )
"सारे कॉल रिकॉर्ड होते हैं, नहीं तो उस दीप्ती से तो नहीं पर किसी अन्य आंग्ल-कन्या से उन लोगों की 'आम बात' और भारतियों की 'वो वाली बात' कितनी बार कर चुका होता. तुम जानती हो आँचल? तुम, दीप्ती और कुछ पुरुष कॉलर तो टॉम एंड जेरी के बीच के बोरिंग विज्ञापन हो मेरे लिए. अच्छा अच्छा सॉरी !! तुम वोडाफोन का जू जू वाला विज्ञापन हो ! खुश !!"



तो फ़िर दीप्ति का का फ़ोन आया है...
अब उसे मुझे ये बताने कि क्या ज़रूरत कि उसका पति उसे बहुत मारता है पर प्यार भी उतना ही करता है? भाई अपना फ्लाईट का टिकट खरीदो और चलते बनो. थैंक्स फॉर कालिंग बस !!
वैसे ये सोच के ही कुछ कुछ होता है कि यू. एस. के कांच वाले घरों में एक हाथ से बियर को गले से पकड़कर और दूसरे हाथ से बीवी को गले से पकड़कर 'अवतार' या एन.आर. आइ. घरों में माय नेम इज खान की डी वी डी (जो मूवी नहीं देखते उन्हें बताते चलें कि उद्धरण सही दिए हैं. अवतार अंग्रेजी मूवी है और माय नेम इज खान हिंदी) देखते देखते मारने में क्या फील आती होगी . उस पत्नी को भी मार कितना कुछ याद दिलाती होगी. "हाय ! अगर ये हिन्दुस्तान में होते किस तरह से मारते.विदेशी मार में वो बात कहाँ?"
'थाउजेंड स्पेल्नडिड सन्स' और 'सारा आकाश' जैसी ना जाने कितनी किताबों की सारी मारें उसके आँखों में पानी भर जाती होंगी. और पति महाशय सोचते होंगे की मेरी मार से रो रही है. और मन ही मन अपने पुरुषत्व पे गौरवान्वित होते होंगे .
नई दुल्हन अपने बिछुड़े प्रेमी के बाहुपाश के लिए रो रही है या बाबुल के लिए कैसे पता चले?


दीप्ति आगे बोलती है...
"मैं गुजरात से हूँ, मेरा नाम दीप्ती शाह है". ( अच्छा तो ये बात है आँचल को नहीं बताऊंगा. बाकी बातें कौनसा बताता हूँ?)
"मेरी शादी को १० साल ११ महीने हो गए." (वैसे दिन घंटा और सेकेण्ड भी बताये थे.पर वो बिलबोर्ड टॉप ट्वेंटी के गानों की तरह बड़ी ज़ल्दी बदल जाते हैं इसलिए उल्लेख नहीं किया.)
"मैं गायनेकोलोजिस्ट हूँ ."
(मैं नहीं बाबा दीप्ती... क्या... आप लोग भी !! मैं गायनेकोलोजिस्ट ? वॉऊ )
"जब इनसे शादी हुई थी मेरी तो ये जॉब करते थे. बड़े अच्छे थे ये तब. अब भी अच्छे हैं. पर मुझे इन्होंने जॉब नहीं करने दी." (ताकि आप दर्पण साह को ना करने दें. )

...अब तो अगर किसी और के पास भी उसकी कॉल आती है तो वो एक्सटेंशन १४३ ही मांगती है. और ये एक्सटेंशन किसका है  (नो मार्क्स फॉर गेसिंग) ?
अपने मेनेजर की "नो ! नो !! फ़ोन एटिकेट्स 'भूल गए' क्या?" को 'भूल के' मैंने उसे बीच में टोकते हुए पूछा था...

"हाँ तो मैडम लॉस वेगास नेवाडा से कहाँ का टिकट बुक करूँ?" (भावार्थ: साले टुच्चे इंडीयंस ! बकवास ज़्यादा करेंगे ! अभी तक कोई 'लिसा', 'जूडी', 'एलिजाबेथ' होती तो क्रेडिट कार्ड डिटेल दे रही होती, या जाते जाते कह रही होती " ओ माय डार्लिंग !! यू मेड माय डे !!")


जितना विपक्ष के लिए महंगाई और मेरी कहानियों के लिए ढेर सारे कोष्ठक अपरिहार्य हैं वैसे ही बी. पी. ओ. के लिए म्यूट का बटन.
सारी कुंठाएं कहाँ जाती नहीं तो? जैसा आप लोग सोचते हैं वैसा कुछ (भी) नहीं होता अब यहाँ. आखिर हमने देखा है तजरुबा (नहीं) करके. (क़ाश... बी. पी. ओ. के बारे में मेरे द्वारा सुनी गयीं 'वो' सब दन्त कथाएँ सच होतीं)

आँचल (म्यूट में ): कौन है?
मैं (म्यूट में):कोई नहीं.
"झूठ मत बोलो"
"दीप्ति"
"झूठ मत बोलो"
"अच्छा वो नहीं है"
"झूठ मत बोलो"
"मैं आत्महत्या करना चाहता हूँ"
"झूठ मत बोलो"
"तुम बहुत खूबसूरत हो"
"सच्ची?"
"तुम्हारी कसम."
कितनी अनुचित बात है...
एक ये कि आपको अपराध करने का सुख भी नहीं मिल रहा और दूसरी ये कि आपके पास अपनी प्रेमिका को बताने के लिए सब सच (उफ्फ्फ्फ़ !!) बातें हैं. वो तो प्रेमिका ही है जो आपकी बातों पे विश्वास ना करके प्रेम को एक्साइटिंग बनाये हुए है. और आप कम से कम इतने खुश तो हो ही जाते हैं कि आप भी श़क करे जाने लायक हैं.
बहरहाल दीप्ती म्यूट में है और बोली जा रही है. उसे कोई सुनने वाला चाहिए...
"मैं चोर नहीं हूँ ! मुझे चोरी से नफरत है !!"
खैर छोड़ो, उसने कितनी बकवास की और क्या क्या कहा जब मुझे ही नहीं मालूम तो आपको क्या बताऊँ?




आपको ये भी बता दूं कि ये सब बातें आपको क्यूँ बता रहा हूँ...
उसका कारण है ये लैटर है जो कल यू. एस. की जानिब से आया है (दीप्ती के बदले यू. एस. कहना अच्छा लगता है और फ़िर आँचल के हाथे लग गयी ये बकवास तो?)
और हाँ ये पत्र मैंने नहीं लिखा है इसलिए यदि मेरी कहानी सा अद्भुत शिल्प, अद्भुत कथ्य, और अविस्मरणिय रस निम्न पत्र में ना मिले तो मेरे पास दीप्ती का एड्रेस है, और वो खूबसूरत भी है ! ना ना उसकी फोटो नहीं है मेरे पास. सिद्धांततः कह रहा हूँ (सिद्धांत : विश्व में ९० प्रतिशत लड़कियां खूबसूरत होती हैं, बाकी? ...बाकी १० प्रतिशत बहुत खूबसूरत).



"प्रिय दर्पण ,
जानती हूँ कि तुम मुझसे बहुत छोटे हो. वैसे भी एक औरत की उम्र बड़ी तेज़ी से बढती है, वो बड़ी तेज़ जवान होती है और उतनी ही तेज़ बूढी. तो अगर तुम मेरी उम्र के भी हो तो भी तुम मुझसे छोटे हो . और इसी विश्वास के साथ तुम्हें अपना छोटा भाई बनाने वाली थी, पर पता नहीं क्या सोच कर...
...वैसे भी कहीं पढ़ा था कि कई बार हम अनजाने लोगों को बातें आसानी से बता देते हैं.
कारण?
हमें तो अपनों ने लूटा टाइप.
तुम्हें भाई भी एक रिश्ते को झूठा नाम देना ही तो था...
कहीं किसी तरह ये चिट्ठी 'राकेश' को पहुँच गयी तो मैं अपने बचाव में कुछ कह सकूँ बस इसलिए. और उनसे टूटते रिश्ते को कम से कम अपनी तरफ से तो बचा दूं . अभी तक मैं ही तो बचाती आई हूँ . कई बार बच्चों के सिवा कोई और कारण नहीं रह जाता दोनों के साथ रहने के.
तुम वैसे मेरे लिए सिर्फ टोल फ्री नंबर ही तो थे, जहाँ पे फ्री कॉल करके ढेर सारी बातें कर सकती थी. जबकि मुझे पता था कि तुम मुझसे बात करना पसंद नहीं करते. और ना ही तुम्हें मेरी बातों में कोई दिलचस्पी है. यकीन करो मुझे पहली ही कॉल में ये पता चल गया था. पर फ़िर भी तुम्हारा कोई विकल्प ना तलाश किया ना तलाशने की कोशिश , शनिवार रविवार को जब तुम्हारा ऑफ होता था, मैं तुमसे बात करने के लिए तरस जाती थी. तुम्हें तो पता ही है कि 'ये' भी घर में ही रहते हैं, मैं ही जानती हूँ मैं कैसे मेनेज़ करती थी तुमसे बात करना . ठीक जैसे वो 3 डॉलर मेनेज़ किये थे. (आज जब मैं तुम्हें ये 3 डॉलर वाली बात लिख रही हूँ तो मुस्कुरा रही हूँ.)
हाँ अब भी ये घर में ही रहते हैं और मेरी वो हेयर डाई बालों से उतरने लगी है जिसके लिए ३ डॉलर चुराए थे. मैं तुम्हारे सामने कितनी ही बड़ी कितनी ही समझदार बनने की कोशिश करूँ, मैं एक आम औरत हूँ और मुझसे भी वो सब बहुत पसंद था इन्फेक्ट है.
बात बस इतनी सी है कि उम्र कैद और एक निश्चित समय की सजा में 'उम्मीद' का फर्क होता है.
और हाँ इस बार तुम्हें ये लैटर लिखने के लिए कोई चोरी नहीं की. ( मैं भी कैसे तुम्हें अपना सब कुछ बताती चली गयी ना?)
वैसे मैंने बालों को डाई करना बंद कर दिया है, और रुपये चोरना भी. हाँ मगर अपने बचाव में कुछ कहूं?
मैंने चोरी की ही कब थी ? उन पैसों पे जितना हक़ उनका था उतना ही मेरा. तो मैं डर क्यूँ रही थी? और आज भी जबकि ...
जबकि जानती हूँ बातों और चिट्ठियों से शारीरिक इच्छाएं पूरी नहीं हो सकती हैं...
फ़िर भी मैं यकीनन कह सकती हूँ कि इस लैटर को पोस्ट करने में मैं पसीने-पसीने हो जाऊँगी. या शायद पोस्ट ही ना कर पाऊं. हाँ अपने मेनेजर से कह के अपने फ़ोन के म्यूट का और होल्ड का बटन ठीक करवा लेना. क्यूंकि मैं शायद पागल थी जो उन शब्दों को सुनने के बाद भी तुम्हें कॉल करती थी . बल्कि सच तो ये है कि शायद उन्हीं शब्दों कि वजह से तुम्हें बार बार फ़ोन करती थी. कोई और शायद पसंद ना करे.
पढने और सुनने के लिए धन्यावाद.
'बिच' दीप्ती."



यकीन करें ये चिट्ठी मुझे बिल्कुल समझ नहीं आई. नहीं तो एक कहानी ही लिख देता इसपे. बहरहाल...

गुरुवार, 9 सितंबर 2010

मुक्ति

पिछले आधे घंटे से बिस्तर से उठने वाली उमस से आप यूँ ही जद्दोज़हद कर रहे होते हैं. देर से उठके दिन को बदला नहीं जा सकता और सपने अपनी मर्ज़ी के नहीं देखे जा सकते इसलिए लगभग दौ सौ अस्सी "उठ गए", ठंडी चाय, स्नूज़ अलार्म और १२ मिस कॉल आपको जगाने में सफल हो ही जाती हैं.
बाथरूम से कई सारी  आवाज़ें आ रही है...
शावर के पानी के बीच....
"सजना है मुझे सजना के लिए... उठे? कि...  नहीं?"
आपकी 'कुंठाओं की कल्पनाशीलता' बड़ी दूर तक जाके रूकती है.आखिर कोई आपके लिए, बस आपके लिए सजता है.
सहसा आपको याद आता है कि आपकी  जेब में १७ रुपये ही हैं. तो आप उसका पर्स खोलते हैं. वो नहा के आते हुए आपको देख लेती है. आप अपने बचाव में उसके होठों में एक चुम्बन अंकित कर देते हैं. वो प्रभावित होकर भी नहीं होने का झूठा नाटक करती है.वो अपना पर्स आपसे छीनती है और ५० रूपये आपके बिस्तर के ऊपर फैंक देती है. आप ठंडी चाय उठाते हैं और ग्लास ठीक उसके पैरों में फैंक देते हैं.
"तुम मेरे ऊपर ये एहसान करना बंद क्यूँ नहीं करती?"
आप उसकी कलाइयों को पकड़ के पीछे कि तरफ मोड़ देते हैं. वो गर्दन ऊपर उठा के सिसकियाँ लेती है बोलती कुछ नहीं. जब आप देखते हैं कि उसकी कलाइयाँ लाल हो गयी हैं और वो "ओह ! मम्मा..." कह के हाथ छुड़ाना चाह रही है तब आप उसकी कलाई छोड़कर उसपर एक और दया करते हैं.
वो अब भी कुछ नहीं कहती तो आपको खीज होना लाज़मी है.
"अच्छा लगता है ना तुम्हें मुझसे बड़ा बनकर."
...आप लगातार बडबडा रहे हैं...
"ये दया है जो तुम मुझ पे करती हो.और तुम अच्छी तरह से जानती हो."
वो किचन की चाबी आपके हाथों में पकड़ा के आपके माथे को चूम के, रात की सूजी हुई आँखों से घर से बाहर निकलती है.
आप इग्नोर्ड महसूस करते हैं. और उसके घर से बाहर निकलते ही उसे फ़ोन करते हैं.
२५-३० कॉल के बाद वो फ़ोन उठाती है
"मैं मीटिंग में हूँ."
आप उसका फैंका हुआ ५० का नोट उठाते हैं और नीचे के खोमचे में सिगरेट लेने के लिए निकल पड़ते हैं. आपकी नज़र उसके अन्तः वस्त्रों में पड़ती है और आपकी आँख बदले की भावना से चमक उठती हैं.
"आने दो आज उसे ! चाहे कितना ही ऊपर उड़े आना तो उसे नीचे ही है."
आपको पता ही नहीं चलता की पिछले ४ सालों में रूम शेयरिंग कब लिव इन रिलेशन में लिव इन रिलेशन कब प्रेम में प्रेम कब सेक्स में और सेक्स कब युद्ध में बदलता गया?
(कम से कम आपकी तरफ से.)
आप नीचे खोमचे में सिगरेट के लम्बे लम्बे कश खींच के जैसे ही वापिस रूम में आते है देखते हैं ३ मिस कॉल, कॉल बैक करते हैं.
"मेरा फोन क्यूँ नहीं उठाया."
उधर से कोई आवाज़ नहीं आती. तो आप ही...
"ठीक है मीटिंग में थीं पर मैं तो तुम्हारे घर से निकलते ही फ़ोन कर रहा था."
"शाम को ऑफिस से आते वक्त कुछ लाना है?"
"मेरा फ़ोन क्यूँ नहीं उठाया?"
"साएलेंट मैं था ! कुछ लाना है आते वक्त?"
"एक और एहसान" आप उसे सुनाते हैं कहते नहीं.
फ़ोन डिस्कनेक्ट हो जाता है.
रीडायल...
"सुनो"
"हम्म.."
"एक क्वार्टर ले आना सस्ता वाला ही सही ! और कुछ स्नेक्स."
आप एक्स्पेक्ट करते हैं कि वो पिछली के पिछली बार की तरह कहेगी
"मैं कैसे वाइन शॉप ?"
पर वो कुछ नहीं कहती. तो आप पूछते हैं...
"तुम कैसे ?"
आप एक्स्पेक्ट करते हैं की वो पिछली बार की तरह कहेगी...
"ऑफिस में बहुत हैं जो तुम जैसा शौक रखते हैं."
पर वो कुछ नहीं कहती . अब आप उसे सुनाते हैं कहते नहीं....
"हाँ तुम्हारे तो ढेर सारे पुरुष मित्र हैं हीं. वैसे तुम भी कोई कसर  तो नहीं ही छोडती होगी. गलत भी क्या है. आदमी को अपनी कमजोरियां ना भी पता हों पर स्ट्रेंथ तो पता होनी ही चाहिए. आगे बढ़ने में बड़ा काम आती हैं. ठीक ही तो है."
फ़ोन फ़िर डिस्कनेक्ट हो जाता है.
"साली ! बिच !!"
XXX

अब आप अकेले हैं, खुद से भी लड़ लिए उससे भी. खाना खाने का मन नहीं है. गुनाहों का देवता....
आप पढ़ते पढ़ते याद करते हैं कैसे रात भर बैठ के उसने आपको ये किताब पूरी सुनाई थी. आप याद करते हैं कब कब और कितनी कितनी बार वो रोई थी और आप हर बार उसके रोने पर मुस्कुराये थे. वो मुंह टेढ़ा करके कैसे आपक चिढाते हुए और अपने आंसुओं को छुपाते हुए... आगे पढना शुरू करती थी? एक एक डिटेल याद है आपको. एक एक !!
और हाँ , वो...
कैसे किताब के पूरा ख़त्म होने पर उसने आपके बगल में बैठकर आपकी एक  बाँह में अपनी बाँहों का घेरा डाल दिया था. आपके कन्धों में अपना सर रखा था.
और... और...
कैसे उसके नमकीन आंसू आपने होठों से चखे थे. तब, उसकी वो हिचकियों के बीच हंसी !
"पागल हो तुम ! एक दम! "
ठीक ठीक याद नहीं ऐसा कुछ ही कहा था. या बस चुप होके वो आपकी आँखों में देख रही थी...
लेकिन उसकी आँखों ने क्या कहा था याद है न?
"क्या है? जानते भी हो... कितना प्यार करतीं हूँ तुम्हें. "
"क्या देख रही हो?"
"ऐसे ही. बस... ऐसे ही."
तब भी वो कम ही बोलती थी.
लेकिन मौन का भी पैराडाईम शिफ्ट होता है...
आप याद करते हैं कैसे उसे कुछ पन्ने और कुछ लाइंस दोबारा पढने को कह था.
"अगर पुरुषों के होंठों में तीखी प्यास न हो, बाहुपाशों में जहर न हो, तो वासना की इस शिथिलता से नारी फौरन समझ जाती है कि संबंधों में दूरी आती जा रही है। संबंधों की घनिष्ठता को नापने का नारी के पास एक ही मापदंड है, चुंबन का तीखापन।"
और इस तरह जब आप अभी किताब पढ़ रहे हैं...
...पढ़ते पढ़ते वक्त की गति धीमी हो जाती है... थोड़ी 'वक्त' के बाद 'वक्त' रुक जाता है. और फ़िर एक वक्त ऐसा भी आता है की 'वक्त' पीछे की ओर...
वक्त में कुछ शब्दों के बाँध बन जाते हैं. फिर बनता है समय का भंवर और आप गोल गोल घूमने लगता हैं...

xxx

"तुम चिंता मत करो सब ठीक हो जायेगा."
मानो उसके ये कहने भर से सब ठीक हो जायेगा. उसकी आँखों में आपकी परेशानियों के आँसू हैं और फ़िर आप कहते हैं...
"तुम चिंता मत करो. सब..."
आज वो आपको व्हिस्की पीने से नहीं रोकती. बस नज़रें नीचे झुका के किसी भी चीज़ को अपने नाखुनो से कुरेदते हुए कहती है "आज के दिन मेरी खातिर मत पियो."
और आप बोट्म्स अप यूँ करते हैं मानो आप प्याला फैंक के कह रहे हों
"लो जानां ! तुम्हारे लिए कुछ भी."
और फ़िर...
वो एहसास अच्छा होता है या बुरा पता नहीं. जब कल का दिन सौ परेशानियाँ लेकर आने वाला है तब लगता है कि उसकी कमर का तीखा वक्र मानो आपके पकड़ने के लिए ही बना है. इतना ज़्यादा भींच लेते हैं आप उसे कि...
...और वो आपकी बाहों में अपना सब कुछ समर्पित करने को तैयार. पूर्ण समर्पण !
'ग्यारह मिनट' बाद, आपको अपने से अलग करके वो सौ नम्बर डायल करती है...
"हेलो डॉक्टर सा'अब."
"जी ये पुलिस स्टेशन हैं मैडम."
"कोई नहीं जी आप ही आ जाइये"
तसल्ली से सारी बात 'डाक्टर सा'अब' को बता के, अपना मोबाइल चिहुँकते हुए बेड पर फैंकती है.
"आज फ़िर जीने की तमन्ना है."
थोड़ी देर आपको बड़े प्यार से देखती है. आपके ठन्डे माथे का चुम्बन लेती है.
"बास्टर्ड."

...अब तक आप 'पूरी तरह से' मर चुके होते हैं.

गुरुवार, 26 अगस्त 2010

लव आज कल

(इस प्रेम कहानी में लड़की पाकिस्तान नहीं रहती है, लड़का गरीब नहीं है, दोनों के बीच जात-पात का भी कोई बंधन भी नहीं है, प्रेम त्रिकोण,चतुष्कोण भी नहीं है क्यूंकि अनंत कोण अगर हो जायें तो वृत्त बन जाता है, कहानी का कोई स्थूल खलनायक भी नहीं है, और प्रेमिका के भाई भी जिम नहीं जाते हैं.ये सपाट सी बोरिंग वास्तविक-सामयिक  प्रेम कहानी है. जिसका सामयिक-पन 'टाइम -प्रूफ' नहीं है और  जिसका वास्तव-पन एकाकी न हो के अलग अलग लोगों ने अलग अलग टुकड़ों में जिया है.आप अपना टुकड़ा स्वेच्छा से चुन सकते हैं.या बिना चुने भी रसस्वादन कर सकते हैं. )




जब १५ मिनट की ब्रेक हुई तो वो मुझे माचिस का  इंतज़ार करते हुए मिली...
"एक्सक्यूज़ मी लाइटर होगा आपके पास?"
उसने अपने कानों से आई पॉड के हेड सेट हटा के धीर से अपनी लो-वेस्ट जींस की जेब में खोंस लिए.मैंने अपनी जली हुई सिगरेट बिना कुछ बोले उसके हाथों में थमा दी, जलती हुई और जलने वाली का आलिंगन हुआ और दोनों जल उठे.
नोट: लेखक का उद्देश्य कहानी को सेनसेशनल बनाने का (कतई नहीं)  है !
बहरहाल. फिर सिगरेट मुझे वापिस कर दी गयी. अभी उसने सर हल्का नीचे करके बालों को हटा के एक तरफ के कान में अपना हेड सेट डाला ही था कि मैं पूछ बैठा,
'एक्सक्यूज़ मी! व्हिच सॉन्ग?'
मेरे इस अप्रत्याशित से प्रश्न से वो मूर्त सी हो गयी और सेंडिल से ऑफिस की ग्लेज़्ड धरती को एक निश्चित ताल पे थपथापना भी रुक गया उसका...
"हं आ..."
और फिर उसने हल्की सी (हल्की सी का अर्थ सोफेसटीकेटेड लिया जाये) लेक्मे या शायद मेबिलिन मुस्कान (या मेबी शी इस बोर्न विथ इट) से उत्तर दिया...
"एकोन."
"लोनली?"
"न न परेंट्स के साथ रहती हूँ."
"नहीं मेरा मतलब गाना?"
"ओह... अच्छा !"

जो दूसरा वाला हेड सेट था कॉटन-बड की तरह मेरे कान में खुद ही डाल दिया उसने . कितने धीरे से नजदीक आई थी वो.
उसके कांटेक्ट लेन्सेस के अन्दर से झांकती आँखें किसी इनकमिंग मेल की तरह चमक रही थी, उसके होंठ यूँ लगते थे मानो मैक-डी का म्योनिस. सर ऊपर करके पतला सा स्त्रियोचित धूम्र-निष्कासन उसके होठों को ऑरकुट के गुलाबी 'ओ' की तरह बनाता था.
'ब्लेम ओन मी' , किसी आंग्ल ट्रांस भजन की तरह , मेरे कानों में मोनो इफेक्ट के साथ गूँज रहा था. 'अल्ट्रा माएल्ड्स' को आधी पी के ही अपनी सेंडिल से बुझा दी उसने और शिष्टाचार की पराकाष्ठा तब हुई जब उसने दूसरा हेड सेट भी " ओ नो ! गोट्टा गो!!!" कह के अपने कानों से मेरे कानो में लगा दिया. और ८ जी. बी. का आई पॉड मेरे हाथों में थमा दिया.
खट-खट-खट की आवाज़ से धीरे धीरे दौड़ते हुए बोली "अगले ब्रेक में वापिस कर देना."
मेरा एकोन स्टीरियो हो गया !
अगले ब्रेक में पहचान लूँगा उसे? वैसे उसके चेहरे में एक अजीब सी गेयता थी इसलिए उसे याद करने में कोई दिक्कत नहीं हुई.तभी तो किसी अर्धविक्षिप्त दिमाग के खाली कोटरों में चलने वाले अंतर्नाद की तरह उसका सारा 'य मा ता र', 'फेलुन फाएलुन' और 'डा डम' चेतन के शब्दों  से उतर के संगीत की ध्वनियों में बदल गया ,
लेकिन किसी कलापक्ष के रसिक कवि के विरोधाभास अलंकार की तरह उसकी हंसी मुक्त छन्द थी.
मैं अपना ब्रेक एक्सीड कर चुका था.

यदि प्रेम कहानियों का ऍल. सी. ऍम. लिया जाये तो 'प्रेम से पहले की तकरार' भी उत्तर से पहले आई 'कॉमन अविभाजित संख्याओं' में से एक होगी.
वो मुझसे बोलती ऑल मेन आर बास्टेड्स,
और मैं ऑल गर्ल्स आर बिचेज़.
लेकिन बाद में ज्ञात हुआ कि ये वैचारिक-द्वन्द तो महिला बिल को पास न करने को लेकर किये गए गुप्त-समर्थन का 'दर्शित-असमर्थन' सा है.
सच्ची... हमारे विचार बहुत मिलते थे...
एक दिन कहा भी उसने, "मुझे शादी के बंधन  में बंधना पसंद नहीं है, और तुम भी तो यही चाहते हो. हमारे शादी न करने के बारे में विचार कितने मिलते हैं हैं न, और, हमें  ऐसा ही जीवन साथी तो चाहिए जिसके साथ हमारे विचार मिलें.  चलो हम शादी कर लें?"
हम लोगों की खूब बातें होने लगी,
इन्टरनल मेल:
("ब्रेक?",
"५ मि."
"ओकी डोकी"
"चलें अब?")
एस ऍम एस,  क्लोज़्ड यूजर ग्रुप, याहू मेल, वीकडेज़ के लंच ब्रेक, सुट्टा ब्रेक और वीकेंड में पी. वी. आर., अक्षरधाम, सेण्टर स्टेज मॉल उफ्फ..... (कई बातें करना कितना आसान होता है बताना मुश्किल...)


क्रेडिट कार्ड और वोडाफ़ोन के थर्ड पार्टी कलेक्शन डिपार्टमेंट के पत्र-व्यवहारों और फ़ोन से स्पष्ट था कि मैं प्रेम में था.
उसे भी सच में मुझसे प्रेम हो गया था, मेरी ही ख़ातिर तो उसने लोरेल से बालों की स्ट्रेटनिंग कराई थी. और उसकी लो-वेस्ट-जींस भी उतनी लोवेस्ट नहीं रही थी अब. (आखिर प्रेम ही तो स्त्री का प्रथम-कुफ़्र-फल होता है जो उसे लज्जा का आभूषण प्रदान करता है.)
जैसा कि उसने क्रमशः की बातों में बताया था,उसका फिल वक्त कोई बॉय फ्रेंड नहीं था, ५ उसे डिच कर चुके थे, २ से उसने बाकी ५ का प्रतिशोध लिया था.
और मैं उसकी ज़िन्दगी में मोहन राकेश के 'अन्तारल' का कोष्ठक 'भर' था कोष्ठक-भर नहीं.
गीता के विभूतियोग के २१ वें से ४२ वें तक के सारे श्लोकों की उपमाएं उसके प्रेम और उसकी ख़ूबसूरती के ऊपर न्योछावर कर के ढेर सारी कविताएँ लिख डाली थीं.कुछ उपमाएं अपनी मौलिक भी थी जैसे: भ्रष्टाचारों में तुम नेता, मुद्रा में तुम डॉलर (वैसे मेरे भीतर डॉलर और यूरो को लेकर ये कन्फ्यूजन था की ज़्यादा पार्थ  कौन है?) और आतंकवाद में तुम ही लश्कर-ऐ-तैय्यबा हो.
ये सिलसला तब तक चलता रहा जब तक कि आई टी डिपार्टमेंट से चेतावनी की प्रिंटेड हार्ड कॉपी नहीं आ गयी (इ मेल के लिए तो इनबॉक्स फुल था ना !). हमारे रयुमर्स, 'ऑर्गनाइजेशनल कम्यूनिकेशन के प्रकार' इस विषय के  परफेक्ट उद्धरण बन गए थे. ऑफिस मैं हम ब्रह्म की तरह ओमिनीप्रजेंट थे, कॉफ़ी वेंडिंग मशीन के इर्द गिर्द, ट्रेनिंग रूम की पीछे वाली ऊँघती बेंचों में, हर केबिन के फ़ोन में 'ओके बाय' और 'अच्छा एक बात सुनी' के बीच.हमसे  कैफेटेरिया वेंडर भी खुश था.  आजकल उसके कम्पलीमेंट्री सॉस के पाउच जो कम खर्च होते थे. फिर भी उसके स्नेक्स लोग चटखारे लेकर खाते थे.


लेकिन नियति का 'एक्स-बॉक्स' देखो...
जैसा कि मुझ जैसे लेखक की कहानियों, और मुझ जैसे जीव का होता है...
...इस कहानी का भी दुखांत हो गया...
बावज़ूद इसके कि उसे लिव-इन-रिलेशन बहुत पसंद थे(जैसा कि उसने कहा भी था कि एक ही तो रिलेशन है जिसमें लिव यानी ज़िन्दगी है) उसे अमृता प्रीतम प्रभावित नहीं कर पाई,
और हम दोनों ने शादी कर ली.
या अगर सलमान रुश्दी के शब्दों में कहें:
नहीं नहीं ये नहीं चलेगा...
आई नीड टू बी मोर स्पेसिफिक..
'उसने मुझसे शादी कर ली.'

बुधवार, 4 अगस्त 2010

एनेलिटिक इमोशन

बयासी रुपये का आर्चीज़ का ग्रीटिंग कार्ड. जो मेरी खुद की दुकान होने की वजह से मुझे लागत मूल्य में पड़ा था. १२ रुपये का नगद फायदा.
३ महीने बीत गए, अभी कल की ही तो बात लगती है जब मैं तुमसे  मिला था.

मुझे लगता है, तुम्हें सोचते सोचते पूरी ज़िन्दगी बिता सकता हूँ. या  कम   से कम  इतना  समय जब तक कि  तुमसे खूबसूरत  कोई  और नहीं  मिल  जाये. फ़िर  अभी तो दस ही बजे हैं यानि बस ३ घंटे हुए है दुकान खोले. 
शायद  समय बड़ी  तेज़ रफ़्तार  चल रहा था.

xxx

"मुझे अंग्रेजी में पढने वाले बच्चों का सामान चाहिए. आपकी दुकान में मिल जाएगा भाई सा'ब ?"
उसने अपने बच्चे की ऊँगली पकड़ी हुई थी. ये कहते हुए उसने अपने ४-५ साल के बेटे को देखा. उसकी अंग्रेजी वाली  गर्वानुभूती देखने के लिए मुझे कोई मनोवैज्ञानिक  होने की ज़रूरत नहीं थी. बच्चे की आँखों का रंग बाप के चेहरे में था और बाप के चेहरे का गर्व उत्साह बन के बच्चे की आँखों को किसी बच्चे की आँखों सा ही चमकदार बनाता था.
"और पापा..." बच्चे ने अपने पापा को देखने के लिए गर्दन ऊपर उठाई. "...रंग भी."
पापा  ने कुछ नहीं बोला. बोल भी नहीं सकता. नशे में आदमी या तो चिल्लाना पसंद करता है या गुमसुम हो जाता है.
... आखिर उसका बच्चा अंग्रेजी  में पढने जा रहा था.
...सच उसका बच्चा अंग्रेजी  में पढने जा रहा था.
...देखो मेरा बेटा, अंग्रेजी...
अपने बेटे के बालों को सहला दिया उसने. एक हवा का झोंका जिसमें बच्चे के बालों का उड़ना और नई किताबों की खुश्बू थी. बच्चे ने एक बार आँख झपकी और जब उसकी आँखें दोबारा खुली तो वो चमक बढ़ी हुई सी लगी मुझे. अपने बालों को सही करते हुए वो पापा को देखकर मुस्कुरा दिया था. उँगलियाँ अब भी बंधी हुई थी.
"ये लीजिये भाई सा'ब ६० रुपये हुए." मैंने लगभग जल्दी में सारा हिसाब जोड़ते हुए कहा. दुकान में  भीड़ हो ऐसा नहीं था. बस, मैं फिर बीते हुए समय में खो जाना चाहता था इसलिए. वो समय जिसे बिताने के लिए बयासी (-१२) रुपये खर्च हुए थे मेरे.
ऐसा क्यूँ होता है कि लोग एक ही जेब में अपने सारे पैसे नहीं रखते?
उसकी सारी जेबें जब टटोली जा चुकी थी तब हिसाब हुआ, उसने पैसों को दोबारा गिना,
एक २० का नोट, ३ दस के, ५ रुपये का एक और नोट, और कुछ सिक्के
= ६१ रुपये.
हिसाब बिल्कुल ठीक था.(>१)
पर फिर भी जाने वो अपनी जेब में क्या ढूंढ रहा था?
अब उसके पीछे सामान लेने वालों की भीड़ बढती जा रही थी. छोटी सी दुकान होने की वजह से मेरा कोई नौकर नहीं था. मेरा सपना देखने का सपना ,आज भी  सपना  ही  रह  जाने  वाला  था.
"भाई सा'ब..."
"हं..?"
"...ज़रा ज़ल्दी करिए ना. हो तो गए पैसे."
"मम्म... हाँ... हाँ...."
पीछे वाली जेब में एक पर्स उसमें भी ढेर सारी जेबें. और हर जेब में मुड़े टुडे कागज़, जिनमें से कुछ कोने से काले पड़ गए थे और कुछ ठीक वहां से फटने लग गए थे जहाँ पर  से करीने के फोल्ड करके रखे थे. किसी भी आम हिन्दुस्तानी का पर्स था वो. कुछ बुदबुदाते हुए ४-५ कागज़ पढ़ के उसने वहीँ फैंक दिए. और...
अरे वाह !! एक और नोट...
मेरी किताबों की दुकान होने की वजह से इतना तो बता ही सकता हूँ कि उस २ रुपये के नोट में कम से कम ३ रुपये का सेलोटेप लगा था.
=६३ रुपये.
बच्चे ने पापा की उंगलिया छुड़ाई और जेब से ७  रुपये के सिक्के और निकाले. और फिर पापा कि उँगलियाँ पकड़ ली.
=७० रुपये.
"बाकी की पेंसिलें रबड़ और कटर..."
दिल्ली में पोलीथीन मना है, इसलिए ब्राउन पेपर के बैग में सारा सामान पकड़ा दिया मैंने उसे.
बच्चे ने पापा के हाथ से बैग पकड़ लिया था. और पापा की उंगलिया छुड़ा के बैग अपने दोनों छोटे छोटे हाथों में सीने से भींच लिया. बच्चा  बैग ऊपर से खुला होने की वजह से अन्दर की सारी चीज़ें देख सकता था और इसलिए देख रहा था.
दोनों बहुत खुश थे. (क्या कोई और मनोदशा भी हो सकती है?) और अपने घर जाने को तैयार. उससे पहले एक दूसरे को बड़ी देर तक देखते रहे थे.
देर तक..
शायद समय समय बड़ा धीरे चल रहा था.


xxx

हलवाई मिठाई खाना पसंद नहीं करता. पढने लिखने और हिसाब-किताब से मुझे वितृष्णा सी है. और मैं इसमें जरा कच्चा भी हूँ.
"भाई सा'ब एक मिनट..."
उनके पीछे मुड़ने तक मैं हिसाब तीन बार जोड़ चुका था.
"...बेटा ज़रा बैग देना."
बच्चे ने खुद से बैग छीनते हुए मुझे दिया. सारा सामान फैला के जब मैंने वापिस डालना शुरू किया...
"दस और सात सत्रह, सत्रह और नौ छब्बीस, छब्बीस और....
...भाई सा'ब माफ़ करना पर हिसाब में कुछ गड़बड़ हो गयी लगता है. आपके बयासी  रुपये हुए."
मैं उसके बदलते हुए हाव भाव देख रहा था, एक आदमी एक पल में कितना ज्यादा टूट सकता है. वो चीज़ जो उसे सबसे ज्यादा खुश कर सकती है किसी दूसरे पल में  वही सबसे बड़े दुःख का हेतु होती हैं. वो एहसास जो उसे गर्व करने पे मजबूर करते हैं  वही किसी बदले हुए परिदृश्य में उसकी सबसे ज्यादा बेईज्ज़ती करा सकते हैं, और ये सब इतना ज़ल्दी हो तो?
गुरुत्वाकर्षण बल आपका भार घटा देता है, आप खुद को बहुत हल्क़े लगते हैं और.... और....
...धड़ाम !!

"पापा सुनो न... हम रंग नहीं लेंगे."
"भाई सा'ब ज़ल्दी करिए." मैं जानता था कि उसके पास और पैसे नहीं हैं. बस इस बात का इंतज़ार था कि...
"हांआ ? हाँ... हाँ...."
"भैया हम कल आ सकते हैं?"
ऐसे ग्राहकों को मैं जानता था...
और जानता था कि न 'वो' कल आएगा, न वो 'कल' आएगा.
"ये अंग्रेजी वाली कॉपी रहने दो. हम कल ले जायेंगे. पक्का..."(८२-१२ = ७०)
"......."
"...चल बेटा."
समय अपनी रफ़्तार से चल रहा था. ना तेज़ ना धीरे.

मंगलवार, 13 जुलाई 2010

यूज़ टू

"चलो ना छोना. तुम्हारा फ्री चेक अप तो एनी-वे ड्यू है."
"श्वेता ! अभी पूरा साल पड़ा हुआ है लव. "
"कहाँ?  देखो... हार्डली २  महीने  ही बचे  हैं  मेडीक्लेम के रिन्यूवल में."
"बट !"
"चलो ना प्लीज़..."
"......................"
"फ़िर तुम्हारा ऑफ भी युटीलाईज़ हो जाएगा. आते वक्त निरुलाज़ से खाना पैक करवा लेंगे. इसी बहाने आउटिंग भी हो जायेगी." 
"व्हटएवर"
(गोया हॉस्पिटल नहीं 'लोट्स टेम्पल' या 'सेलेक्ट सिटी वॉक' हो या फ़िर लॉन्ग ड्राइव.)

XXX





प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कतारें बढ़ने लग गयी हैं. या तो लोग अमीर ज़्यादा हो रहे हैं. या बीमार ज़्यादा हो रहे हैं. या बस, लोग ज़्यादा हो रहे हैं.
एक चीज़ जो मैंने शिद्दत से महसूस की है, 'शुष्म' स्तर पर वो ये कि, जहाँ सरकारी/खैराती  हॉस्पिटलज़ में बीमारी और मृत्यु की वाईब्ज़ होती हैं वहीँ प्राइवेट में रिकवरी, गेट वैल सून की वाईब्ज़.स्थूल स्तर पर, 'लाइज़ोल' बनाम 'फिनाएल'.आधी बीमारी तो आपकी हॉस्पिटल पहुँच के ही ठीक हो जाती है.
मुझे हिंदी फिल्मों का जुमला याद आ रहा है...
"अब इन्हें दवाओं की नहीं प्राइवेट हॉस्पिटल की ज़रूरत है."
लगभग डेढ़ साल बाद आया हूँ हॉस्पिटल... डेढ़ साल में ही इतने बदलाव ?
पिछली बार जब श्वेता का मिस कैरेज हुआ था. इसी हॉस्पिटल में. मैंने उसे बड़े ही नोर्मल वे में लिया था. पर बाद में पता चल कि हमें हॉस्पिटल के चक्करों के बाद अनाथालयों के भी चक्कर लगाने पडेंगे. डॉक्टर कहते थे कि टेस्ट ट्यूब बेबी का भी ऑप्शन है. पर श्वेता के इमोशन बड़े प्रेक्टिकल है...
" छोड़ो ना छोना टेस्ट ट्यूब वेस्ट ट्यूब. इट वुड बी प्रीटी कोस्टली. मोरोवर, जब भगवान ही नहीं चाहता तो ! वैसे भी अगर एक बच्चे को गोद ले लेंगे तो शायद जाने अनजाने में किये गए पाप..."
"पर गोद लेंगे तो लड़की."

XXX

बड़ा सा हॉल. बीच में गोल पोडियम जिसमें लगभग सारी 'रिसेप्शनिस्ट'   लडकियां हैं. उनके सामने  उनसा ही स्लिम से माईक. सॉफ्ट से 'रिसेप्शन म्युज़िक' के बीच में गूंजती और भी ज़्यादा 'सॉफ्ट  फैमिनाइन' आवाज़,"डॉ. रजनीश, काइंडली  कम टू  द काउन्टर...  डॉ. रजनीश !"   
उधर दूर ए. टी. एम्. मशीन. उसके बगल में इन्टरनेट करने की सुविधा-६० रुपया प्रति घंटा, न्यूनतम ३० मिनट.
उसके सामने एक और  अज़ीब सी मशीन जहाँ से पंच करके आपको आपकी बारी का नम्बर मिलता है.  जो वहाँ, उधर,  दीवार में लगे बड़े से एल. सी. डी. स्क्रीन के डिसप्ले से सिन्क्रोनाइज़ किया तो आपका नम्बर.  लेकिन अगर आप अंधे हैं तो भी आपको मुश्किल नहीं होगी.
"पेशेंट नम्बर सेवनटी वन ." (वही 'सॉफ्ट फैमिनाइन' आवाज़.) 
मुझे 'पेशेंट' शब्द से आपत्ति है. जब तक सिद्ध नहीं हुआ.तब तक कैसे 'पेशेंट' ? हाईली अनप्रोफेशनल विद रेस्पेक्ट टू 'कोर्ट'. जहाँ  जब तक जुर्म वैलिडेट ना हो जाए तब तक मुजरिम-मुजरिम नहीं.
मैं काफी देर से श्वेता का इंतज़ार कर रहा हूँ. वो डॉक्टर के पास गयी है मेरी रिपोर्ट लेने. पीछे बायीं तरफ़ किताबों का काउन्टर और उसके बगल में कॉफ़ी वेंडिंग मशीन. ठीक कैफिटेरिया  के आगे.
"भाई सा'ब एक कॉफ़ी."
"सत्तर रुपये?"
मेरे पीछे कतार में खड़ा आदमी शायद इसलिए ही कतार से हट जाता है.
"ये लीजिये भाई सा'ब बहुत सारी है आधी आप पी लीजिये."
"अरे नहीं नहीं मेरा मन नहीं है."
"अरे ! मैं कौन सा फ्री में दे रहा हूँ. कॉन्ट्री कर के पी लेते है."
"हा ! हा !! आई टेल यू दीज़ गाईज़ आर फकिंग दोज़ हू आर ऑलरेडी फक्ड अप."
मैं मुस्कुरा देता हूँ.
"बाई द वे हुआ क्या है आपको?"मैं पूछता हूँ.
"कुछ नहीं बच्चे का एच. आई. वी. टेस्ट करवाया था.उसी की रिपोर्ट लेने आया हूँ. "
"एच. आई. वी. टेस्ट ?बच्चे क्या ? क्यूँ?"
अपने सवाल पर गुस्सा आता है मुझे. कॉफ़ी  पीते ही मितली सी आने लगती है. मैं वॉश रूम की  तरफ़ भागता हूँ.
"अरे भाई सा'ब क्या हुआ?"
"कुछ नहीं लगता है... "
मैं लगभग दौड़ते हुए चिल्लाता हूँ.
"...मेरे हिस्से के पैंतीस रुपये गए."
कै करते हुए अपना चेहरा शीशे में देखता हूँ.  वॉशरूम में भी एक स्पीकर लगा हुआ है.
"पेशेंट नम्बर सेवनटी टू."

XXX

उधर छोटा सा टी.पी. ए.  काउन्टर है. एक्ज़िट गेट के ठीक सामने.
एक  आदमी वहाँ पे लड़ रहा है,
"क्या बात कहते हैं सर आप देख लीजिये, आपका हॉस्पिटल  भी लिस्टेड है."
"लिस्टेड.... था !."
"अरे ऐसे कैसे? इंश्योरेंस करते वक्त तो आप लोग..."
"भाई सा'ब मैं कह रहा हूँ ना कि न तो  मैं इस हॉस्पिटल के लिए काम  करता हूँ और न ही  आपकी इंश्योरेंस कम्पनी के लिए."
"तो हरामजादे किसके लिए काम करता है? बीच का है क्या  ! छक्का भेन चोद !!"
वो आदमी दोनों हाथों से ज़ोर ज़ोर से ताली बजाता है.
"भाई सा'ब माइंड योर लेंग्वेज.गाली देनी मुझे भी आती है और अगर पैंट शर्ट उतार लूं तो मैं भी बहुत बड़ा गुंडा हूँ."
"कमीने ! तू पैंट शर्ट और इस टाई के साथ भी बहुत बड़ा गुंडा ही है. गुंडा नहीं दल्ला है दल्ला. पैसे दोनों से लेता है काम किसी के लिए नहीं करता?"
"जाइए भाई सा'ब जाइए यू आर  वेस्टिंग यौर एंड माई टाइम . एंड मोस्ट  इम्पोरटेंनटली  पेशेंट टाइम एज़ वैल. वो... जिनके साथ आप आए हैं."
टी.पी. ए.  एजेंट पेन घुमाते हुए राय देता है.  आदमी को इससे शायद  उस मरीज़ की याद  हो आती है जो बाहर एम्ब्युलेंस में  ज़िन्दगी और मौत से 'टू बी ऑर नॉट टू बी' खेल रहा है. आदमी की नाराजगी अब उसकी गिड़गिडाहट में स्थाई रूप से घुल जाती है.  
"भाई सा'ब वो मर जायेगी."
"तो जाके काउन्टर में पैसे जमा करवाइए और बचा लीजिये उन्हें."
"मेरे पास..." बात लगभग चिल्लाते हुए शुरू करता है पर खुद को समझाते हुए शान्त हो जाता है...
"...मेरे पास पैसे नहीं है इतने."
"देन गो टू सम अदर चीप होस्पिटल ऑर मे बी सम डिसपेंन्सरीज़. यू आर रनिंग आउट ऑफ़ टाईम."
"भाई साब किमोथेरेपी किसी डिसपेंन्सरी  में नहीं होती."
"..................."
"ठीक है..." आदमी लम्बी  निर्णयात्मक सांस लेते हुए दोहराता है.
"..ठीक है, जाता हूँ पर याद रखना की मेरी बीवी को कुछ हुआ  तो उसके जिम्मेवार आप होंगे आप."
आदमी हताश सा बाहर निकल जाता है. उस आदमी की खाली पड़ी सीट पर  मैं बैठ जाता हूँ. 
"क्या बात भाई सा'ब क्या हो गया था?"
"अरे कुछ नहीं इन सब के तो हम यूज़ टू हो गए है सर. जब तक दो चार से लड़ न लो खाना नहीं पचता. देख नहीं रहे थे किस तरह से बात कर रहा था अभी जो आया था."
"वैसे  आप मदद कर सकते थे उसकी. नहीं क्या?"
"देखिये मदद का तो ऐसा है जी हमारी तो दोनों पार्टी से....  समझ रहे हैं ना?लेकिन आदमी को बोलने का ढंग भी तो आना चाहिए न. अभी लाखों का काम हज़ार दो हज़ार में निपट जाना था उन भाई सा'ब का. अब करवाओ सफदरजंग में जाके इलाज़."
"कभी किसी ने मारा वारा तो नहीं ना आपको? आई मीन हाथ पाई वगैरा. या कभी किसी ने झापड़ रसीद किया हो ?"
"भाई सा'ब बीमार को देखेंगे लोग या मुझसे हाथापाई करेंगे? और फ़िर कोई अगर परेशानी में हो तो पाप पुण्य का डर ज़्यादा सताता है उसको. देख नहीं रहे थे कैसे गिड़गिडा के गया था अन्त में."
"आपको दया नहीं आई ? आई मीन  थोड़ी बहुत?"
"आई न ! अपने २ बच्चों और अपनी बीमार माँ पे आई. और रोज़ आती है."
वो व्यंगात्मक ढंग से मुह टेढ़ा  करके  मुस्कुराता है. और सर झुका के कुछ लिखने में व्यस्त हो जाता है.
"कितने भोलेपन से आप अपने हरामीपन कि बातें कह रहें हैं ना?"
मैं भी ठीक उसी की तरह ठहाका लगता हूँ.
"जी ? मतलब ?"  
मेरे सर का दर्द बढ़ने लगता है. पूरा पोडियम घूमने लगता है. मैं अपने आपक को गिरते गिरते संभालता हूँ.
.............................
"पेशेंट नम्बर सेवनटी फाइव."

XXX

जब लोगों को हज़ार हज़ार के ढेर सारे नोट काउन्टर में देते हुए, पैसों को देने से पहले कई कई बार गिनते हुए देखता हूँ तो चीज़ों से वितृष्णा सी होने लगती है. काउन्टर का फिसलन वाला फर्श और उसपे फिसलते (लगभग उड़ते) नोट और टंग-टडंग, टंग-टडंग, छन छ्नाते चमकते सिक्के. बड़ा ही डरावना लगता है मुझे. बड़ा ही...
कैसे कोई 'रिसेप्शनिस्ट'   इतना मुस्कुरा सकती है. लगातार? क्या  पहले दिन जब उसने   ज्वाइन किया होगा उस दिन भी? या अब ये मजबूरी उनकी आदत बन गयी है?  शायद 'यूज़ टू' होना इसे ही कहते हैं.मुझे यकीन है  'यार जुलाहे' की पहली बुनाई में कई कई गिरहें नज़र आती होंगी.  पक्का!
आखिर कैसे वो एक बीमार बेटे की माँ को इस तरह  डांट सकती हैं?
"नहीं माँ जी डॉक्टर सा'ब तो अपने टर्न पर ही देखने आयेंगे ना.और वैसे भी अब आपका बेटा एक दम ठीक है."
"बेटी देख !! तूने माँ कहा है तो वो तेरा भाई हुआ ना? बोल ना डॉक्टर सा'ब से..."
दो रिसेप्शनिस्ट एक दूसरे को देख के मुस्कुरा रही हैं. (लो एक और बीमार से रिश्ता !) 
बुढ़िया का बस एक दांत है, वो भी ज़रूरत से ज़्यादा लम्बा, जब बात करती है तो वो बार बार होठों से बाहर निकल जाता है. आँखों के आंसू, झुर्रियों  से अपना रास्ता खुद ढून्ढ रहे हैं इसलिए उनकी बूँदें नहीं बन पाती, साड़ी इस तरह से तितर बितर है कि माना कोई  मोटी रस्सी लपेटी हो उसने अपने चारों ओर.  हाथ में कागजों कि गंदली सी पोटली. संक्षेप में बुढ़िया का व्यक्तित्व करुणामय विभत्सता से ओत प्रोत है. 
"जाइये माँ जी आप जाके वहाँ बैठ जाइये."
"पेशेंट नम्बर सेवनटी सिक्स."
मेरा पूरा बदन एक झुरझुरी से काँप जाता है.

XXX

"छोना ..."
श्वेता डॉक्टर सा'ब के के साथ तेज़ तेज़ क़दमों से मेरे पास आती है.
"...छोना, डोक्टर कहते हैं तुम्हें कुछ नहीं हुआ. बस कल गैस हो गयी थी तुम्हें शायद. ये देखो हिमोग्लोबिन १६.२, ब्लड प्रेशर...." 
"आय ऍम नॉट ऑल राईट छोना ! आय ऍम नॉट !!  नॉट  एट ऑल !!! मुझे ज़ल्द से ज़ल्द आई. सी. यू. में भर्ती  करो. और तब तक रखो जब तक, जब तक  मैं... मैं... 'यूज़ टू' नहीं हो जाता...
हाँ 'यूज़ टू.'.... "
मुझे पता नहीं क्यूँ चिल्लाना अच्छा लग रहा है. गर्दन टेढ़ी करके एक टक डॉक्टर को देखना चाहता हूँ. पर मेरी आँखें गोल गोल घूम रही हैं.  मैं चाहता हूँ कि मेरे होंठ सूख जाएँ. पर उनमें से झाग निकल रहा है.  मुझे पता है सबलोग मेरी तरफ देख रहें हैं. जहाँ हॉल मैं थोड़ी देर पहले एक सोफ़ेसटीकेटेड सा शोर था... चिड़ियों सा... वहाँ सन्नाटा है.  मैं चुप हो जाना चाहता हूँ... चुप चुप....
अपने से कहता हूँ... प्लीज़... प्लीज़... काम डाउन... प्लीज़ssss....
पर...
"मुझको भी तरकीब सीखा  कोई...
...भोसड़ी वालेsssss !"
मुझे बड़ा अच्छा लग रहा है, इसलिए अपने को रोकता नहीं हूँ. और तेज़ चिल्लाता हूँ, सोचता हूँ अपने बाल भी खींचूँ....
हाँ... ऐसे... अरे वाह ! इसमें भी बड़ा मज़ा है ! रीलिफ ! स्ट्रेस बस्टर है ये तो,  और तेज़ तेज़ चिल्लाना...
"यूज़ टू ! यूज़ टू !!  यूज़ टू !!!....  यूज़ टू... उस... उस... हरामी इंश्योरेंस एजेंट की तरह! कमीना साला !!"
"क्या हो गया छोना तुम्हें."
"मिसेज़ साह,  यू वुड हेव कंसल्ट हिम टू अ साईकेट्रिस रादर."
"साले भडुवे! तू बताएगा मेरी बीवी को. तू? जा ! जा के लोगों की किडनियां बेच भेन चोद ! बीमार लड़कियों से  अपनी दिमाग की बीमारी ठीक करवाता है. और ये... ये जो... कॉल गर्ल्ज़ बिठा रक्खी हैं तूने काउन्टर में..."
मुझे मन हो रहा है कि माईक में बोलूं...
"कितना पैसा लेती हैं आप मैडम ! एक रात का?"
मेरी आवाज़  चारों ओर के स्पिकर्ज़ से आ रही है. खुश हो के ताली बजाता हूँ. उछल उछल के. अपने कपड़े भी फाड़ना चाहता हूँ पर लोग मुझे पागल समझेंगे  इसलिए नहीं फाड़ता.  फ़िर माईक पकड़ लेता हूँ.
"यूज़ टू ! यूज़ टू !!  यूज़ टू !!!"
मैं गिर पड़ना चाहता हूँ... उस फर्श पे. हटो हटो सब... मैं  गिर रहा हूँ.
कहीं दूर से आवाज़ आ रही है.
"नर्स... आई. सी. यू..."
............................
शान्त ! सन्नाटा...
फ़िर से, कहीं दूर से वही  चिड़ियों की चहचहाने सी सोफ़ेसटीकेटेड शोर की आवाज़ आ रही है.मेरी आँखें बंद हो रही हैं...
मैं अर्ध चेतन अवस्था में भी मुस्कुराता हूँ, और बड़ बड़ाता हूँ.
"यूज़ टू... यूज़ मम्म... मम्म... मम्म... "
......................................
"पेशेंट नम्बर सेवनटी नाइन."

XXX

"क्या हो गया था तुम्हें कल?"
"क्या?"
"डॉक्टर कहते हैं कि तुमको ज़ल्द से ज़ल्द किसी साईकेट्रिस से.."
"ह्म्म्म... मैंने कहा था ना कि मुझे नहीं आना यहाँ."
"कुछ खाओगे?"
"कमर  में दर्द है.बड़ी ज़्यादा  उफ़ !"
"हाँ कल गिरे थे ना तुम. ना ना रहने दो उठो मत. सच पूरे नौटंकी हो! "
श्वेता मेरी आँखों में मेरी गिल्ट पढ़ सकती है. इसलिए मुझे कम्फर्टेबल करने के लिए मुस्कुराती है.
"आय ऍम सॉरी फॉर वटएवर आई डिड यसटरडे, एंड आय लव यू."
इस वक्त उसका, अपना हाथ  मेरे हाथ में फंसा के दबाना अच्छा लगता है.
"इट्ज़ ओ.के. एंड मी टू."
"भूख लगी है यार. कैन यू अरेंज अ कॉफ़ी?  एंड यस...  सम स्नैक्स, मे बी?"
थोड़ी देर अपलक मेरी आँखों को देखती है. मेरे हाथ को और फ़िर  दबाती है. हाँ में सर हिला के बाहर चली जाती है.
"और सुनो... कॉफ़ी बाहर से लाना !"

XXX

सामने वाले बैड में एक ६-७ महीने का बच्चा लेटा है. गोल गोल आँखें दूर से देखने में कहीं से भी बीमार नहीं लगता. उसे ग्लूकोज़ चढ़ रहा है. उसके बाप की आँखें लाल हैं. और चूंकि उसकी आँखें लाल हैं इसलिए यकीनन वो उसका बाप ही है. बच्चे के ऊँघते ही वो बच्चे के  गाल थपथपाने लगता है. हर बार बच्चे के गाल थपथपाते वक्त वो अपनी आँख गीली कर लेता है.
"उठ बेटा. उठ जा !"
बाप के बगल में ही एक २५-२६ साल का युवक बैठा है. युवक  चुप है. लगता है कि युवक ने भविष्य  की  डरावनी सच्चाई को स्वीकार कर लिया है. इसलिए उसकी आँखें पथरा गयी सी लगती हैं. पर बाप बोल रहा है उस युवक से लगातार...
"ग्लूकोज़ का नशा है ना इसे इसलिए. हुआ कुच्छ भी नहीं है."
पर युवक की पथराई  हुई आँखों से आँख मिला के बाप  सिहर  जाता है. उसे युवक के चुप रहने पर भी  खीज होती है.
"तू ऐसा चूतियों सा चेहरा बना के क्यूँ बैठा है बे? जा ! घर जा अपनी मामी को भेज....   ...साला!"
युवक चुपचाप उठ के चल देता है.
बाप फ़िर बेटे के गाल थपथपाता है. एक नियत रोबोटिक प्रक्रिया सा...
"उठ बेटा. उठ जा !"
उसकी नज़रें मेरी नज़रों से मिलती हैं. सवाल करती सी, अनुनय करती सी, गिड़गिड़ाती सी...
मानो कहती हों,"भाई साब... बात करो ना... इतना ही कह दो कि ये ठीक हो जाएगा."
मैं भी चाहता हूँ उससे सच में पूछूं...
"क्या हुआ आपके बच्चे को?"
पर मैं, पता नहीं क्यूँ मैं नहीं पूछता हूँ. मैं वहाँ से नज़रें हटा लेता हूँ. मानो मैं उस बाप का अपराधी हूँ.

XXX

"ढेंण ट ढेंण ! कॉफ़ी केपेचिनो एंड फ्रेंच फ्राइज़ लव !! "
"उस आदमी को देखती हो?"
"हाँ! क्या हुआ है उसके बच्चे को पूछा तुमने?"
"ना!"
"उसकी आँखें देखीं ? कितनी लाल हैं?"
हम दोनों उसकी आँखें देखते हैं. उससे फ़िर नज़र मिलती है. हम तीनों मुस्कुराते हैं.
"रात भर सोया नहीं होगा."
"या रात भर रोया होगा."
"बता सकती हो वो बच्चे को सोने क्यूँ नहीं दे रहा? बच्चा जब भी ऐसी कोशिश करता है. वो क्यूँ उसे थपथपा देता है?"
"नॉट श्योर.  डॉक्टर ने कहा हो शायद."
"हाँ शायद!"
"..........."
"छोना कॉफ़ी तुम पी लो. मेरा मन नहीं है. सर में दर्द है. सोना चाहता हूँ."
"तुमने कल से कुछ नहीं खाया."
"प्लीज़ छोना"
"पर..."
"प्लीज़..."
मैं बेड से तेज़ी से उठता हूँ. (जितना तेज़ भी हो सके)
"चलो घर चलते हैं. फिज़िकली तो एक दम ठीक हूँ मैं."
उठ कर तेज़ क़दमों से बाहर निकलता हूँ. पीछे श्वेता अपना पर्स और मेरा सामान समेट के बाहर आती है.
"भाई सा'ब! जा रहे हैं?"
हम दोनों पलट के देखते हैं.
"थोड़ी देर बैठो ना मेरे पास. एक बार पूछ लो मुझसे क्या हुआ है मेरे बच्चे को. एक बार इसके गाल  सहला दो. एक बार..."
उसके बगल में बैठ जाता हूँ. उसके कंधे में हाथ रख देता हूँ. श्वेता बच्चे के बालों में हाथ  फेरती है.
"शो  रहा  है." सच बच्चा बड़ा स्वस्थ और बच्चों सा ही प्यारा था पर उसकी आँखें बंद थीं .
"क्या... क्या कहा.. सो ?"
बाप हैरत से अपने बच्चे को देखता है.
श्वेता को कुछ नहीं सूझता, वो वहीँ पे अपना सामान छोड़  के कमरे से बाहर निकल जाती है.

XXX

बाहर निकलते ही उसकी चाल धीमी हो जाती है. बहुत धीमी.
टी.पी.ए. काउन्टर में फ़िर चिल्ल-पौं मची है.
"अरे कैसे कह सकते है आप की ये प्री एग्जिस्टिंग डिज़ीज़ है ?"
"ये देखिये रिपोर्ट दिखाती है."
"पर आपने तो..."
मैं श्वेता की तरफ़ देखता हूँ, वो मेरी तरफ़. हम दोनों के बीच आँखों-आँखों में कुछ बातें होती  हैं. उसकी गीली आँखों में ना  जाने किस बात की चमक आ जाती है. मैं दौड़ के टी.पी. ए. काउंटर में चढ़ जाता हूँ,  घुटनों के बल....
काउन्टर ऊँचा है इसलिए मुझसे थोड़ी परेशानी होती है. मुझसे उस एजेंट को थप्पड़ रसीद करना बहुत अच्छा लग रहा है. स्ट्रेस-बस्टर. एक, दो, तीन...
मुझे कोई नहीं रोकता...
पूरे फ्रंट ऑफिस में थप्पड़ की आवाज़ें गूंज रहीं हैं.
एक नर्स मेरी तरफ़ दौड़ती है,
"ओ माई गोड. ही  विल किल समवन."
श्वेता काफी मेहनत करके  बीच में ही उसे रोक देती है,
"रहने दें नर्स साहिबा. ऐसा कुछ नहीं होगा."
नर्स अपने को छुड़ाने की कोशिश करती है,
"बट सीम्ज़ डेट युअर हबी निड्ज़ हेल्प एज़ वेल."
"नो वरीज, वो अब बिल्कुल ठीक है. इनफेक्ट,  ही  इज  फीलिंग मच बेटर नाऊ."
"............." नर्स अब अपने को श्वेता से छुड़ाने की कोशिश नहीं करती.
मुझे हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए देख श्वेता भी नर्स को झटककर मेरे पीछे  दौड़ती है.
"छोना... सुनो... सुनो ना...  क्या मरे हुए बच्चे को गोद लिया जा सकता है?"
"पेशेंट नम्बर ट्वेंटी वन."

शनिवार, 10 जुलाई 2010

चेट रूम (लघु कथा)

दिन 1(रिषभ का कंप्यूटर):

Me: Buzzzzz...
Catchmeif: ह्म्म्म्म ...
क्या चल रहा है ?
Me: बहुत बड़ा तूफ़ान ...
Catchmeif: मतलब ?
Me: कॉलेज गयी थी ?
Catchmeif: नहीं तबियत,
Me: दवाई ली ?
Catchmeif: ख़राब है.
हाँ दो पन्ने पढ़ लिए थे तुम्हारी डायरी के ,
दिन में तीन बार .
Me: :)
Catchmeif: :)
तुम गए ?
Me: कहाँ ?
Catchmeif: जेह्न्नुम . नहीं करनी है बात तो मैं जा रही हूँ ....
Me: ह्म्म्म्म.....
Catchmeif: क्या बोली ?
Me: कौन ?
Catchmeif: ओके बाय ...
Me: अरे रुको बाबा . कुछ नहीं ...
बस..
[Catchmeif is offline and can't receive your message right now]
Me: मतलब आँखों के बोलने को बोलना थोडी न कहते हैं...
:)
[Catchmeif is offline and can't receive your message right now]
Me: कहाँ गयी ?
ओफो...
[Catchmeif is offline and can't receive your message right now]
Me: अच्छा बाबा..
पूछो क्या पूछना है?
[Catchmeif is offline and can't receive your message right now]





दिन 2(रिषभ का कंप्यूटर):

Me:मुझे पता है तुम ऑनलाइन हो...
[Catchmeif is offline and can't receive your message right now]
Catchmeif: ह्म्म्म ...
तुम्हें कैसे पता ?
Me: ये चेहरा तुम्हारा , हर बार की तरह
Catchmeif: मतलब ?
Me: Facebook देखो अपना .
Catchmeif: अरे हाँ अभी..
Me: याद है ४ साल पहले ? ये चेहरा ?
Catchmeif: अभी खोला था.
Me: ह्म्म्म ...
[Catchmeif is offline and can't receive your message right now]
Me: गयी क्या ?
[Catchmeif is offline and can't receive your message right now]

 दिन 3(रिषभ का कंप्यूटर):

ऋचा: सॉरी बाबा कल के लिए ....
Me: नहीं कोई नहीं .
[ऋचा अभी व्यस्त हैं, आप शायद उनके कार्य में व्यवधान डाल रहे हैं]
ऋचा: क्या कर रहे थे ?
Me: आज हिंदी में ?
ऋचा: तुम्हें पसंद है न हिंदी ?
Me: ह्म्म्म्म...
ऋचा: अच्छा चलो मैं चलती हूँ शायद वो बुला रहे हैं . TK CR
Me: पहले से कहीं ज्यादा पसंद है अब तो
[ऋचा को आपकी ये चेट नहीं मिली ]

 

दिन 4(ऋचा  का कंप्यूटर)::

Me: कहानी कैसी चल रही है तुम्हारी .
रिषभ : ह्म्म्म ...
Me:शादी कब है ?
रिषभ : बताया तो था .
Me: ह्म्म्म्म ....
तैयारियां शैयारियां ?
रिषभ : ह्म्म्म्म ...
Me: क्या ह्म्म्म्म्म.. ह्म्म्म्म्म...
रिषभ  :)
Me: ये झूठी हंसी हँसना बंद कर दो अब तो .
कब तक बच्चे
रिषभ : झूठी हंसी बच्चे हंसते हैं क्या ?
Me:बने रहोगे ...
रिषभ : वेट ...
Me: कहाँ चल दिए ?
आया होगा उसका फ़ोन...
लंगडा लंगडा के उसे उठाने गए होगे ...
...अच्छा डॉक्टर क्या कहते हैं ?
कब तक ?
[Rishabh को आपकी ये चेट नहीं मिली]





गुरुवार, 8 जुलाई 2010

योगक्षेमं वहाम्यहम (डायरी)

मुख पृष्ठ :
१९८५
एल. आई. सी.
 योगक्षेमं वहाम्यहम

प्रथम पृष्ठ:
होम एड्रेस :
एस.एस. द्विवेदी
ऍफ़ २ - ११८ , पॉकेट आर
दिलशाद गार्डन
न्यू दिल्ली -९६

ऑफिस एड्रेस:
सी. ई. ओ.-रुचिता गारमेंट्स
५१२ ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज़ - ३
नियर मोदी मिल
न्यू दिल्ली-२०

दूरभाष : २१४४८ ऑफिस : २२१११


०१.०१.१९८५
दशमी, शुक्ल पक्ष, पौष, मंगलवार
३१ स्ट होने के कारण कल की रात ज़्यादा ही पी ली. हैंगोवर अब तक है. ३-४ दिन पहले ही मेरे एल आई सी एजेंट ने मुझे ये डायरी गिफ्ट की है, आज तक तो कभी नहीं लिखी पर अब सोचता हूँ कि इसको रेगुलरली भरूँगा...
राजेश और उसकी माँ मंदिर गए हैं.
दो बातें समझ से परे हैं...
पहली, यदि ज्योतिष विज्ञान हिन्दू पंचांग पर आधारित है तो इसका प्रभाव किस प्रकार अंग्रेजी कैलंडर के मंगल से शुरू होने पर होगा?
और दूसरी, राजेश की माँ को इतना समझ क्यूँ नहीं आता कि राजेश का उसके साथ मंदिर जाने का कारण ईश्वर को नहीं बल्कि 'उसे' मक्खन लगाना है.
गए आज ५०० रुपये और. मेरे मेनेजर की १० दिन की तनख्वाह...
बहरहाल आज ऑफिस जाने का मन नहीं है. शीला भी, लगता है, कॉलेज चली गयी. वैसे भी उससे एक मोर्निंग टी एक्स्पेक्ट करना बेईमानी ही होगी. देखूं फ्रिज में कुछ ज्यूस - सोडा वगैरा...
उफ्फ्फ ये माईग्रेन !

०२.१.१९८५
ऑफिस आज भी नहीं गया, सर का दर्द और बढ़ गया. सुबह डायरी भी नहीं लिख पाया, चाहता हूँ कि रोज़ कुछ न कुछ लिखूं, नया मुल्ला जो ठहरा...
शीला और राजेश की लड़ाई से नींद  खुल गयी थी. पर मन और सर दोनों भारी रहे, सो लेटा रहा. बांग्लादेश वाली पार्टी से क्न्साइनमेंट फ़ाइनल करने के लिए कल ऑफिस जाना ज़रूरी है. सोचता हूँ आज शाम रुचिता को लेकर एस. आर. सी. हो आऊं . 'जिन ल्होर नि वेख्या.'
कल कुछ लिखा था टाइपरायटर में ४-५ पन्ने बर्बाद करके भी मन माफिक नहीं बन पाया. और न ही सर दर्द ठीक हुआ...
"मंजिल इसको तो मिलती गयी,पर इसका ठिकाना कोई नहीं.
ये जानता सबको है लेकिन, इसका पहचाना कोई नहीं,
अब इसको जो पहचान सके, ये वो अनजाना ढूंढता है, ढूंढता है...
एक अकेला इस शहर में..."

०३.०१.१९८५
आज पूरा एक महीना बीत गया भोपाल की त्रासदी को, लेकिन अभी तक अखबार के पन्ने भरे पड़े हैं, हाँ बेशक खबरें अन्दर के पन्नों में चली गयी हैं और धीरे -धीरे छोटी होती जा रही हैं. लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि हिरोशिमा-नागासाकी कि मानिंद ही न केवल इसका प्रभाव दशकों तक रहेगा बल्कि वो लोग पूरी तरह से इसके दूरगामी परिणाम को नापने में अक्षम हैं. परिणाम? वो हमेशा सोच से भयावह ही होते हैं.

०६.०१.१९८५
ठण्ड बढ़ गयी है. दिल्ली में अन्य रसद की तरह ही मौसम भी आयातित है, गर्मी जयपुर की, सर्दी शिमला की.
डायरी में रविवार के लिए इतना कम स्पेस क्यूँ है? तब जबकि सबसे ज़्यादा 'क्वालिटी टाइम' रविवार को ही बीतता है. फुरसतें, तन्हाई, करने को कुछ नहीं...
अखबार में तक तो कितने ढेर सारे सप्लीमेंट आते हैं.
अगले साल जब 'रुचिता गारमेंट्स' की डायरी छपवाऊँगा तो सबसे ज़्यादा स्पेस शनिवार, रविवार और ज़िन्दगी को दूंगा.
पूरा एक पन्ना...

१४.०१ .१९८५
बीते रविवार, सपरिवार मूवी देखने जाना चाहता था पर लगता है मैं और रुचिता अब इतने बूढ़े हो गए हैं कि बच्चों को शर्म आती हो हमारे साथ. वैसे अच्छा ही हुआ बुढौती का प्रेम-प्रदर्शन और उससे होने वाली शर्म... रुचिता के शब्दों में कहूं तो...
"हाय राम ! कुछ तो आगे पीछे की सोचा करें आप...".
...............................
...............................
..............मुस्कुरा रहा हूँ.
उसके हाथों में हाथ डाल के मूवी देखना मेरी ज़िन्दगी को ईश्वर द्वारा दिए कुछ अच्छे वरदानों में से एक है.
...एनी टाइम !
सोचता हूँ कि ऑफिस और काम की वजह से मैंने उसे जितना समय देना चाहिए था नहीं दे पाया. राजेश को कभी अपने अनुभव के आधार पर वैवाहिक जीवन के सफलता-असफलता के सूत्र ज़रूर बताऊंगा. पर...
पर, वो सुने तब ना...
अ पेसेज़ टू इंडिया अच्छी मूवी है, गोलचा वैसे बहुत स्पेशियस थियेटर नहीं है, पर चूंकि रीगल में अब तक शराबी लगी थी. तो दोबारा देखने से अच्छा सोचा अंग्रेजी मूवी ही सही. वैसे रुचिता को अंग्रेजी मूवी पसंद नहीं. खुश होने का कारण यही है कि रुचिता ने मेरा हमेशा साथ दिया. यहाँ भी.
गोलचा के बाहर पान वाला गुम्चा पिछले साल हटा दिया था, पता नहीं हटा दिया था या दुकानदार गाँव चला गया ?
राजेश बोलता है "पापा फिल्टर वाली सिगरेट पिया करो ". पर मुझे तो बस पनामा चाहिए.
आते आते 'मासूम' का रिकॉर्ड उठा लाया, पार साल देखी थी. नैनीताल जाने का प्रोग्राम इसी को देख के बनाया था...
तब भी सपरिवार...
बट ऐज़ यूज्वल डेट आल्सो टर्न्ड ऐज़ प्लानिंग डिज़ास्टर.
पता नहीं जो इंसान पोर्फेशनली इतना सफल है वो पारिवारिक स्तर पर इतना नाकामयाब क्यूँ? शायद दोनों का कारण एक ही हो या दोनों एक दूसरे के कारण...
"तुझसे नाराज़ नहीं" मेल वर्जन कम्प्रेटिवली ज़्यादा अच्छा लगा.
उठूँ अब...
सोमवार इसलिए ही अच्छा नहीं लगता.बट... यू गोट्टा डू वट यू गोट्टा डू !एंड आई ऍम डूइंग इट सिंस...
...डोंट ईवन रिमेम्बर सिंस व्हेन ?

०७.०३.१९८५
होली के दिन बस इतना अंतर आता है कि सुबह से ही शुरू हो जाता हूँ, रंग-अबीर-गुलाल से तो एलर्जी सी है. इसलिए रुचिता ही हर आने जाने वालों से मिल लेती है.
"तुम्हें तो बिल्कुल भी चिता नहीं. असामाजिक प्राणी !! हुंह..." सुबह से तीसरी या चौथी बार चाय बनाते बनाते चिल्लाती है.
काम वाली होली के दिन आये ये एक्स्पेक्ट करना भी बेईमानी होगी. शीला, घर में नहीं है. होती भी तो माँ का हाथ तो क्या ही बटाती?...
...उसे अपने को लड़का समझने और परिणामतः वैसा ही व्यवहार करने का फितूर है.
"पोप्स यू टेल मी व्हय ओनली बोयज़ शुल्ड हव दी फन? आंट दी गर्ल्स ह्यूमन बींग एज वैल?"


१०.०३.१९८५
गाईड की वी सी पी लेकर आया हूँ. जब पहली बार देखी थी तब भी अंत ने बहुत प्रभावित किया. इतनी रूमानी सी मूवी का इतना दार्शनिक अन्त? रोज़ी (वहीदा) की सेक्सुअल डिजायर को बिना मूवी को अश्लील बनाये दिखाने में विजय आनंद पूर्णतया सफल रहे हैं. बेशक इसका उपन्यास नहीं पढ़ पाया आज तक, पर मेरी 'टू डू' लिस्ट में हमेशा से ही है. मि. मल्होत्रा कहते है,
"यू मस्ट रीड इट. इट'स अ जेनुइन इंडियन क्लासिक. मूवी में वो बात कहाँ?".

१५.०३.१९८५
राजेश की चिंता लगी रहती है. मेरे मेनेजर ने बताया की नशा उन्मूलन केंद्र इतने सफल नहीं हो पाते. तब तो और भी जबकी आदमी खुद दृढ संकल्प ना हो जाये. और फ़िर ड्रग्स के राक्षस ने तो कितने अच्छे अच्छे खाते पीते घर लील लिए.


०१.०४.१९८५
दी गाडफादर पहले ही पढ़ चुका था आज द सिसिलियन उठा लाया. १०-१२ पन्ने पढने के बाद आगे पढने का मन नहीं हुआ.
राजेश के कमरे से रिकॉर्ड की आवाज़ आ रही है, पर्पल रेन का गाना होंट करता है, व्हेन डव्ज़ क्राय...
"तुम मुझे ऐसे अकेले कैसे छोड़ सकती हो,
तब जबकि ये दुनियाँ इतनी निस्सार है?
शायद मैं तुमसे कुछ ज़्यादा ही आशाएं रखता हूँ,
शायद मैं अपने पिताजी की तरह ही कुछ ज़्यादा ही धृष्ट हूँ,
और शायद तुम मेरी माँ की तरह,
...हमेशा असंतुष्ट."
क्या राजेश भी मेरी तरह ही धृष्ट.....

०२.०४.१९८५
आज फिर टी. वी. देखते वक्त रुचिता के रोने की बहुत मज़ाक बनाई गयी. कई बार तो वो सब्जी जल गई कहकर रसोई में भाग जाती है.
राजेश बोलता है, "आज फिर सब्जी में नमक और पानी डालने की ज़रूरत नहीं है. रि-साईक्लिंग यू सी."
शीला ठहाका लगा के राजेश की बात में हामी भारती है...
"ममा इज वैरी इक्नोमिकल ओन देट पार्ट."
"एंड वैरी इमोशनल ओन रेस्ट."-राजेश
बेशक मैं भी शीला और राजेश की तरह ही 'हम लोग' के परिवार को अपने और अपने परिवार से रिलेट नहीं कर पाता पर इससे प्रभावित नहीं हूँ ये कहना बेईमानी होगी. लगता है कि मध्यम और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों कि ज़्यादातर दिक्कतें आर्थिक ही हैं, पैसों को लेकर. मैंने शायद इसका हर एपिसोड देखा है और लुत्फ़ उठाया है. पता चला है कि दूरदर्शन इसे १ साल से भी  आगे बढ़ाने के मूड में है.
इट'स ऑल बाउट डिमांड एंड सप्लाई.

१२.०४.१९८५
पहली बार डायरी लिख रहा हूँ इसलिए नहीं जानता कि क्या लिखना चाहिए क्या नहीं. फ़िर भी ये एक ओब्सेशन सा बनता जा रहा है.सोच रहा हूँ जब डायरी इतनी निजी सम्पदा है तो इसको लिखा ही क्यूँ जाता है?
शायद अपने पढने के लिए...
...कभी बाद में.
हो सकता है हिसाब किताब रखने के लिए या कोई चीज़ याद रखने के लिए. पर मुझे याद नहीं आता की मैंने कभी इसमें कोई 'ऑफिशियल' या 'रिमाइन्डर' जैसी कोई चीज़ लिखी हो. ठीक ही तो है...
...निजी सम्पदा... आफ्टर ऑल !!

२०.०४.१९८५
अखबार की एक  खबर को पढ़ कर बचपन का किस्सा याद आता है, धुंधला सा...
कक्षा ६-७ की बात होगी, इतना बड़ा नहीं था कि 'प्रेम-अनुभूति' को समझ सकूँ, पर इतना बड़ा तो हो ही गया था कि किसी लड़की के साथ बात करना, बैठना सिलेबस डिस्कस करना और ढेर सारा समय बिताना बहुत भाता था.
तीन लड़कियों में सबसे बड़ी लड़की...
गीतिका... या गीतू...
सोचता हूँ कि तब थोड़ा बड़ा होता तो क्या कहता उसे? गीत... शायद !!

गीतू के पिताजी को ३ बच्चे पैदा करने के बाद संन्यास की याद आई. जब उसके घर गया २ महीने बाद तो उसकी  माँ ने बताया कि गीतिका को आगे पढाना मुश्किल होगा...
ऐसी कौन सी महाखोज थी जिसकी कीमत घर को त्याग के चुकानी पड़ी? कौन सा महाप्रकाश पाने के लिए ३ बच्चों की ज़िन्दगी में अँधेरा कर दिया? क्या ख्याल आया होगा बच्चों को सोते छोड़ घर से रात को चुपके से जाते वक्त? ये सब बातें मैं तब नहीं सोच पाया था. बस इतना जानता  था कि अब गीतू मेरे साथ स्कूल में नहीं होगी. उसके साथ के लिए मैंने उसकी माँ से उसकी फीस देने की बात कब और कैसे की ये भी याद नहीं.
मेरी जेबखर्ची बहुत थी उसके लिए.
मेरी इस कोशिश के बावजूद गीतू मेरे साथ बस एक साल ही स्कूल में रही.  
अब सोचता हूँ उसके बाप के बारे में...

पहला प्यार भूला नहीं जाता, पहली नफरत भूलनी नहीं चाहिए.

२३.०४.१९८५
सोचता हूँ बूढ़ा हो रहा हूँ तेज़ी से, पर राजेश को आवारागर्दी से फुर्सत मिले तो न वो फेक्ट्री का काम समझे. कल वो तीसरी बार 'सैसेशन सेंटर' से भाग आया. लगता नहीं कि उसकी आदत ज़ल्द ही सुधरने वाली है.
गर्मियां बढ़ गयी हैं, असहनीय...
आज शाम को ऑफिस से आने के बाद रुचिता के साथ टहलने निकल गया था...
और आज ही पता चला कि इस शहर में खासकर दिलशाद गार्डन में ढेर सारे बूढ़े और उससे भी ज़्यादा पालतू कुत्ते हैं,
दिलशाद गार्डन शायद दिल्ली के उन चुनिन्दा पॉश इलाकों में से एक है जहाँ पे अल्सिसियन या पोमिरियन नैतिकता गले में पट्टा डाले शाम ढले ए.सी. की हवा से बाहर निकलती है.शायद मल विसर्जन करने को या दूसरी नैतिकताओं का पिछवाड़ा सूंघ के उनकी जेनुइन होने की पुष्टि करने. इन नैतिकताओं का अपनी जमीन (जो कि महज़ इनकी चारदीवारी तक सीमित है) के अलावा पूरी दुनिया के बारे में 'कोऊ नृप होऊ' की भावना है और 'टांग उठाने' तक का सम्बन्ध है. ये नैतिकताएं कभी कभी अपने मालिक को भी दूर तक दौड़ा देती हैं. अगर नैतिकताओं का मालिक 'विचार', बूढा, बीमार या दोनों हों तो इसकी सम्भावना अधिक है. और अपने घर पहुँच के यही नैतिकताएं उन बूढ़े मालिकों से मार खा के 'कूँ कूँ' करके सो जाती हैं.

२४.०४.१९८५
कल शीला बड़ी देर से घर आई.
मैं तो उससे कुछ कहता नहीं, हक़ ही खो दिया शायद, पर रुचिता का कहना भी बेकार ही गया मानो. या तो बच्चे डांट से सुधर जाते हैं (शायद). या और धृष्ट (ज़्यादातर).
पर राजेश को जाने क्या होता जा रहा है, उसे तो कभी डांठा भी नहीं ?
लगता है कि कहीं कुछ छूटता जा रहा है....
मन निर्वात की ओर बढ़ रहा है. और रफ़्तार बहुत तेज़ है...
कुछ बुरे की आशंका हमेशा ही रहती है. हमेशा...

१६.०६.१९८५
पता नहीं क्यूँ मेरा फेवरेट संडे-आउटिंग-आईडिया 'मूवीज' और 'पब' से हटकर 'थिएटर' होता जा रहा है?
...शायद उम्र का तकाजा है.
नाट्य-मंचन के बाद दर्शकों और निर्देशक के इजलास से पता चला कि 'पैर तले कि ज़मीन' मोहन राकेश के मरणोपरांत उनके मित्र कमलेश्वर द्वारा पूर्ण किया गया था.
सोचता हूँ अगर मोहन राकेश ने खुद इसका अंत लिखा होता तो वो क्या होता...
...शायद इसी लिए हम 'पैर तले की ज़मीन' के मानिंद न ज़िन्दगी को अपने मायने दे पाते हैं न औरों को उनकी के, देने देते हैं. सबसे बड़ा हस्तक्षेप यही तो है...
...और फ़िर जो न हुआ हो उसे सोचना अच्छा तो लगता ही है. क्यूंकि वो, लगता है कि, हमारे बस में था. बस वही तो हमारे बस में था जो नहीं हुआ...
बहरहाल पैर तले की ज़मीन एक विपदा (बाढ़) से उपजे मनोविज्ञान की कहानी है. और मैं खुद को, अभी, इन बातों को समझने के लिए बहुत इम-मच्योर मानता हूँ (५५ साल और इम-मच्योर !!) .अगले हफ्ते विजय तेंदुलकर आ रहे हैं 'सखाराम बाइंडर' और 'खामोश, अदालत जारी है' दोनों का ही मंचन एन. एस. डी. में होना है. और यहाँ पर 'अ सोलज़र'स प्ले'.
वैसे अपने अनुभव, जो कि बहुत कम है, के आधार पर कह सकता हूँ कि श्री राम सेंटर के बनिस्पत एन. एस. डी. ज़्यादा डिवोटेड लगता है इसलिए वहां ज़्यादा मज़ा आता है. एंड बिसाइड डेट, वहाँ की दर्शक दीर्घा भी अच्छी खासी स्पेशियस है.

१७ .०६.१९८५
आज कुछ लिखने का मन हुआ, कविता सा कुछ, या कोई विचार...
देर से डायरी पड़ी हुई है, डेस्क में, मुंह चिढाती हुई..
योगक्षेमं वहाम्यहम यानी आपका लाभ और सुरक्षा मैं सुनिश्चित करता हूँ...
सच ! उम्र के इस दौर में सोचता हूँ, क्या मैं बच्चों और रुचिता के लिए लाभ और सुरक्षा सुनिश्चित कर पाया ? और क्या यही दो चीज़ें आवश्यक हैं बस ?
योगक्षेमं वहाम्यहम !
नहीं... नहीं...
ये वास्तव में किसी वित्तीय संस्था की ही टैग लाइन हो सकती है...

२५.०६.१९८५
कल बी बी सी से सुना की ३२९ में से कोई भी नहीं बचा, सोचता हूँ, ३१००० फीट की ऊंचाई में मरना कैसा लगता होगा, और विस्फोट से मरना? क्या विस्फोट के बाद भी उन लोगों की सासें चलती रही होंगी? शायद कुछ देर तक? दर्द भरी सासें. सासें कहो या सिसकियाँ कहो? भगवान उन सबकी आत्मा को शांति दे. शायद ठीक उसके बाद नरेटा एअरपोर्ट में भी ऐसा ही कोई हादसा हुआ है.
न जाने कब ये वैश्विक आतंकवाद समाप्त होगा? शायद ज़ल्दी ही....
...आमीन !
खैर, मरने वालों में अपना कोई नहीं था.


२५.०७.१९८५
नेशनल ज्योग्राफिक का लेटेस्ट एडिशन हाथ लगा है, मुख पृष्ठ में छपी 'शरबत गुला' की तस्वीर पूरे संसार में धूम मचा रही है. शरबत गुला एक अफगानी लड़की है जो अफगानिस्तान में हुए गृह युद्ध में अनाथ हो गयी थी. ये गृह युद्ध सोवियत संघ द्वारा पोषित है. अमेरिका की सहायता से शरबत गुला को ढूँढने में सफलता हाथ लगी. लगता है अमेरिका की सहायता से ही कभी अफगानिस्तान में चैन - ओ - अमन कायम होगा.बढ़िया बात है कि अमेरिका की वजह से ही, धीरे धीरे ही सही अफगानिस्तान के हालात उत्तरोतर सुधर रहे हैं.


२७.०७.१९८५.
बेक टू दी फ्यूचर...
वैसे था ये मज़बूरी का सौदा ही. रुचिता नाराज़ है वो कहती थी कि 'राम तेरी गंगा मैली' के टिकट अडवांस में ही खरीद लेने थे. रुचिता तो आधी मूवी में ही सो गयी थी, फिर घर आकर उसे पूरी कहानी सुनाई. किसी बोरिंग रिवीजन की तरह.

और मज़े की बात कहानी सुनते सुनते उसे फिर नींद आ गयी है, मैं टेबल लेम्प जला के डायरी लिख रहा हूँ, नींद नहीं आ रही, पर सोने की कोशिश करता हूँ...
कितना क्रिएटिव नाम है...
...बेक टू दी फ्यूचर !

१८.०८.१९८५
शीला फिर देर से घर आई है, उसके कमरे से उसकी और उसकी माँ की चिल्लाने की आवाज़ें आ रही हैं...
"...इफ यूअर एंड पापा'ज़ ओनली मोटो बिहाएंड सेक्स वज़ प्लेज़र, देन व्हय डिड यू गेव बर्थ टू अस? आए ऍम प्रिटी मच श्योर डेट कंडोम्स एंड अदर रिसोर्सेस वर रेडिली अवेलेबल एट योर टाइम एज वेल.
दे वर ! राईट? देन व्हाय वी ममा? व्हाय वी? क्यूँ ममा क्यूँ?"
आवाजें बंद हो गयी. डायरी भी बंद करके रख देता हूँ , शायद रुचिता इधर ही आ रही है.



२०.०९.१९८५ 
भागते फिरते,
शहरी सभ्यता से.
गंवार खेतों से होते हुए...
...गुलमोहर के झुरमटों में,
किसी पहाड़ी पे चढ़ते चढ़ते,
साथ साथ गहरे होते गड्डों से डरते...
अपनी ही आवाज़ की गूँज सुनके...
खिलखिलाते !


किसी तह किये कागज़ की सिलवटों में पड़े,
छत के किसी कोने में ...
...उंघते पीपल जैसे.
कुछ उड़ती धूल की नींव में रखे गये...
कभी ,
'गृहों की मनोदशा' की भेंट चढ़े.

या,
किसी शिलालेख के पत्थर जा हुए ...
...
...
बिखरते रहे....
...कागजों से उतरकर,
..ये सपने.


२०.१०.१९८५.
कितनी अजीब बात है कि आज फ़िर रविवार है लिखने को बहुत कुछ...
और स्पेस?
ये नहीं कहूँगा कि मुझे इस बात का अंदेशा ही नहीं था, पर जिस तरह से मैंने सोचा था वो थोड़ी मोडरेट... थोड़ी कम चुभन वाला था.
परिणाम? वो हमेशा सोच से भयावह ही होते हैं.
मुझे अब भी यकीन नहीं होता कि ऐसा मेरे साथ हुआ. और उससे ज़्यादा इस यकीन उस बात पे नहीं हो रहा जो मैं करने जा रहा हूँ....
...एक ओर अपने भविष्य (?) को लेकर उठाये कदम को पूर्णतया गुप्त रखना चाहता हूँ, दूसरी ओर ये डायरी लिख रहा हूँ, जिसको कभी न कभी किसी न किसी के द्वारा पढ़ा ही जाना है, इसको अपने साथ ले जान अपने साथ बेईमानी होगी और इसे नष्ट कर देना मेरे लास्ट ओबसेशन की हत्या.
एक, मुझे याद नहीं आता कि मैंने कब अपने होश-ओ-हवास या नशे-पत्ते में भी राजेश पर हाथ उठाया ?
दूसरा, मुझे ऐसा कोई घर भी नहीं जान पड़ता जहाँ बेटे ने अपने बाप को...
शायद ये दो बातें संयोगवश एक साथ लिख दी गयी हैं इसलिए इनके सम्बन्ध पर अब गौर कर पा रहा हूँ....
इसीलिए शायद मैं, जब इस घटना को अपने पूर्व के कार्यों से जोड़ के देखता हूँ, और उसके बाद के परिणाम, तो सच कहूँ,तो राजेश के किये पर नहीं... अपने न किये पर घृणा होती है.
चोट तो कल रुचिता को भी लगी थी, बातों की...
तब शायद रुचिता ने बात बढाई होती तो...
तो शीला भी उसके साथ...
...मुझे मालूम है,रुचिता आज भी नहीं सोयी होगी.वो इतनी मजबूत नहीं है कि इस सब को बार बार सह सके.उसका कहना अच्छा एक्सक्यूज़ था बहलाने को...
"नशे में हो जाता है. बच्चे अब बड़े हो रहे हैं. उन्हें उनका स्पेस दो.वैसे आपने भी तो इस उम्र तक कोई एब नहीं छोड़ा था."
"हाँ पर बाप को थप्पड़?"
ऐसा कुछ तीसरी बार न हो इसके लिए मुझे ही कुछ करना होगा...
..पहले शायद वक्त रहते में बहुत कुछ कर सकता था, पर अब विकल्प कम हैं, या शायद एक ही विकल्प है...
मुझे ही सुनिश्चित करना होगा...
...योगक्षेमं वहाम्यहम !

दायें पन्ने में बड़ा सा क्रॉस किया हुआ है.निशान कई बाद के पन्नों में भी है.शायद आज तक के पन्नों में.

गुरुवार, 13 मई 2010

शोना

घोड़ा कैसे चलता है? वादा किया था न तुमसे...ऐसे ही शुरुआत होगी मेरी पहली किताब की?

"अच्छा, लिखूंगा क्या उसमें?"
"कुछ भी लिख दो, कौनसा कोई पढने वाला है?"
"और तुम?"
"मैं पढूंगी ना..."
"अच्छा? वाह ! पूरी ?"
"अब इसका वादा मैं नहीं कर सकती."
"....."
"हाँ बाबा पूरी, बार बार."

जब तुम्हारे साथ थक के बिस्तर पर लेटा था, धीरे धीरे थके हुए पंखे को एक टक देखना, वो पंखा ऐसा हुआ चाहता था मानो अभी सब कुछ उसी ने किया था. तुम्हारी संतुष्ट सासें जब मेरे सीने से लगती तो अपने आप ही, एक सतत प्रक्रिया के तहत मेरे हाथ कंघी बन जाते थे. तुम्हारे तो पहले ही थे.

"सनसिल्क ?"
"ऊँ हूँ ! क्लिनिक ऑल क्लेअर"

तुम बोलती तो तुम्हारे होंठ एक अजीब सी हरकत करते थे मेरे सीने में.

"हम्म.."
"तुम तो कहते थे की मैं खुशबू से दुनियाँ को पहचानता हूँ?"
"एकच्युली यू आर आउट ऑव दिस  वर्ल्ड ना. और तुम्हारी खुशबूएं भी "

इस स्थिति में इससे अच्छा जवाब नहीं ढूँढ सकता था मैं.पर तुम सच्चाई जान लेती थी की मैं थका हूँ और मेरा पेट (मन) भरा हुआ है.

"हाँ, दिल को खुश रखने को गालिब ये ख्याल अच्छा है."

पलटी, सिगरेट का डिब्बे में से एक सिगरेट निकाल के मेरे होठों में लगा दी और लाइटर जलना तुम्हारा,१०-१२ असफल प्रयास के बाद, मानो कोई बम दे दिया हो हाथ में, गुलज़ार साब से माफ़ी मेरी बीवी वाकई गुस्से में बम बनती है.

"ग़ालिब"
"गालीब"
"ग़"
"ग़"
"ग़ालिब"
"ग़ालिब"
"दिल को खुश रखने को ग़ालिब ये ख़्याल अच्छा है."
"दिल को खुश रखने को ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है."
"ख़्याल"
"ओफ्फो क्या मुसीबत है? दिल को खुश रखने को ग़ालिब ये ख़्याल अच्छा है."
"परफेक्ट"

शायद तुम लड़की की ख़ूबसूरती के साथ उसके दिमाग का समीकरण जानती थी. और उसके साथ साथ तीसरी अचर राशी 'हंसी' . तुमने कभी कहा था की मुझे बीज गणित से डर लगता है. मैं नहीं मानता.

"खाना लगा दूं?"
"क्या बनाया है?"

बड़ी मुश्किल होती थी गर्दन को मोड़कर धुंआ तुमसे दूर छोड़ने में.

"कुछ नहीं." (तीसरी अचर राशी, हंसी ).
"अच्छा बताओ तुम्हारे एहसासों का रंग कैसा है?"
"मम्म लाल? नहीं क्या?"
"ऊँ हूँ ! गुलाबी."
"हाँ वही."
"तुम तो कहती थी की मैं रंगों से दुनियाँ को पहचानती हूँ ? "

सिगरेट में ऐश ज़यादा हो गयी थी तो तुमने मुझमें उलझे बालों को सुलझाते हुए मेरी साइड टेबल में ऐश-ट्रे रख दिया.

"एकच्युली आइ ऍम आउट ऑव दिस  वर्ल्ड ना." (तीसरी अचर राशी).
"और एनी-वे, मैंने ही कहा था न कि में रंग जानती हूँ नाम नहीं, तो तुम्हारा 'गुलाबी' मेरा 'लाल' ही तो है."

बीजगणित के समीकरण अब भी सही थे पर उत्तर वो नहीं थे जो होने थे.

"ओफ्फो इस लाइट को भी इसी वक्त जाना था."

अबकी बार न तुम्हें लाइटर ढूँढने में परेशानी हुई न उसे जलाने में. इसका क्या मतलब? शायद मैं सोचता बहुत हूँ.अब भी मेरे हाथ तुम्हारे बालों में उलझे हुए थे, पर तुम्हारे बाल नहीं.

"जॉब का क्या हुआ?"
"ढूँढ रहा हूँ."
"तुम्हे पता है न.."
"हाँ पता है"
"जितनी मेहनत मुझसे ये सब करने में करते हो अगर उसकी आधी मेहनत भी जॉब ढूँढने में करते तो ये दिन.... खैर छोड़ो."

दृश्य पटल कैसे बदलता है ना, मानो ये कमरा भी कोई रंग मंच हो,पंखा धीरे धीरे बंद होते होते बंद हो चुका था, ग़ुलाम अली की सी. डी. बंद कंप्यूटर दूसरे कमरे से मानो बुझने से पहले कुछ और तेज़ हो गया हो... टूं टूं टूं टूं. रौशनी थोड़ी नीची हो गयी थी.
शायद मंच कि इस सजावट के कारण ही मन किया कि कह दूं...
तुम्हें क्या मतलब.
पर मैं अब भी जल रहा था, शायद अभी इस कैरक्टर को आत्मसात नहीं किया था, अब भी दिमाग तुम्हें छू रहा था,मन पुराने लम्हों में कुंडली मार के बैठा था, जितना तेज़ है ये मन उतना ही धीमा भी, बहुत हल्का है शायद इसलिए.

'अच्छा तुमने तुलसीदास और उसकी पत्नी की कहानी सुनी है? पत्नी का नाम तो मैं भी नहीं जानता, रुको गूगल करने दो.'

सिगरेट को बुझाते हुए उठने कि कोशिश की.

'हाँ ! वो सांप वाली? कंप्यूटर बंद हो गया है.'

सर नहीं हटाया तुमने अपना.तुम्हारा वो सच्चे गुस्से को अपने प्रेम के एहसासों से समतल करना भी अच्छा लगता था.

"सोचो अगर वो तुलसीदास जी से राम का नाम जपने के लिए न कहती तो क्या होता?"
"क्या होता ? रामायण नहीं लिखी जाती और क्या? उईईई बाबा."

तुम्हारे उठने के प्रयास ने तुम्हारे बालों को उलझा दिया था.
मैंने अपने दोनों हाथों की तकिया बनाकर सर के पीछे रख लिया था. तुम अंधरे में भी बड़ी आसानी से किचेन में चली जाती थी. अँधेरे में ऐसा लगता है कि आवाज़ अपने आप अच्छी सुनाई देती है फिर भी मैंने आवाज़ बढ़ा दी थी.

"हाँ फिर?"
"फिर मेरा सर. खाना यहीं खाओगे या..."
"फिर शोना, देवदास, गुनाहों का देवता  या शायद रश्मिरथी टाइम लाइन में थोड़ी पीछे होती. या फिर उससे भी बेहतर कृति. कितने लोग पढ़ते हैं रामायण?"
"हाँ पर पूजते तो हैं, गरम करूँ दाल या ऐसे ही?"
"हाँssss पूजते तो हैं ! यही तो विडम्बना है."

चप्पल अपने पांव से सीधी की और तुम्हारी रोशनी का पीछा करते हुए तुम तक जा पहुंचा. तुम शायद सुबह कि दाल गर्म कर रही थी. और मैं अभी अभी बासी हुई अपनी केफियत. तुम्हें पीछे से पकड़ लिया तुम अचक गयी और फिर कितन तेज़ मारा था तुमने कुहनी से मेरे पेट में बिना पल्टे ही?

"ओ मम्मा"
"क्या हुआ?"

पीछे पलटती न तुम तो शायद चूल्हे में रखी दाल न गिरती.
और हम उसे २ सेकंड तक देखकर एक दूसरे को बाँहों में न भरते.
अभी भी याद नहीं है मुझे हमने उस दिन क्या खाया था? कुछ खाया भी था कि नहीं?


"अच्छा शोना, घोड़ा कैसे चलता है बताओ न?"
"बकवास बंद करो."
"और तुम अपनी आँख."


घोड़ा ऐसे चलता है...
......तगड़ तगड़ तगड़, तेज़ और तेज़.